Breaking News

गोरखपुर में आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के 3800 आवेदन फंसे, ये हैै वजह

गोरखपुर में आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के 3800 आवेदन फंसे, ये हैै वजह
ए कुमार

गोरखपुर 18 नवम्बर 2019 ।। अपनी मांगों को लेकर लेखपाल संघ द्वारा जारी आंदोलन का असर अब आमजन पर पड़ने लग रहा है। शासन और लेखपाल की लड़ाई में आय, जाति और निवास प्रमाण पत्रों के लिए 3800 आवेदकों के आवेदन फंस गए हैं। लेखपालों ने पांच नवम्बर को 234 हल्कों के अतिरिक्त चार्ज को कार्यालय में सौंप दिया था। उसके बाद से उन हल्कों से सम्बंधित आवेदनों पर रिपोर्ट लगना ही बंद हो गया। अब यह तब तक चलेगा जब तक या लेखपाल दोबारा से चार्ज ले लें या फिर इन हल्कों पर नए लेखपालों की तैनाती कर दी जाएगी।

उप्र लेखपाल संघ गोरखपुर के महामंत्री ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि परिषद एवं शासन स्तर पर लम्बित विभिन्न समस्याओं के निस्तारण न होने के कारण आंदोलन पर हैं। आगामी 19 से लेखपाल अपने निजी वाहन से सरकारी कार्य नहीं करेंगे। 26 नवम्बर को लेखपाल अपने-अपने तहसील एकत्र होकर धरना देंगे। कोषाध्यक्ष हरि प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि मोटरसाइकिल पर यात्रा भत्ता के नाम पर रोजाना 3.33 रुपये दिया जाता है। इसलिए 19 से मोटरसाइकिल से सरकारी कार्य का प्रयोग बंद कर देंगे। बताया कि लेखपाल अपने निजी मोबाइल के वाट्सएप से सभी सरकारी गु्रपों से बाहर हो जाएंगे क्योंकि जो सरकारी मोबाइल मिला है उसपर वाट्सएप चलता ही नहीं है।

लेखपालों की स्थिति

जिले में लेखपालों की अनुमन्य संख्या-879
कार्यरत लेखपालों की संख्या-645
रिक्त 234 लेखपाल क्षेत्र में कुल राजस्व ग्राम 702

लेखपालों द्वारा अतिरिक्त चार्ज छोड़ने के बाद लम्बित प्रकरणों की संख्या

आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के लिए लम्बित आवेदनों की संख्या-3800
खसरा, खतौनी के नकल के लम्बित आवेदन-3500
लम्बित पैमाइशों की संख्या-    700
लम्बित जन शिकायत-1000
लम्बित आन लाइन जन शिकायत-100