Breaking News

बलिया में भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिये गजब उत्साह : 52 मतदाताओं के सामने 59 उम्मीदवार,भाजपा कार्यालय का चपरासी भी है एक दावेदार

बलिया में भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिये गजब उत्साह : 52 मतदाताओं के सामने 59 उम्मीदवार,भाजपा कार्यालय का चपरासी भी है एक दावेदार

बलिया 20 नवम्बर 2019 ।। भारतीय जनता पार्टी की बलिया जनपदीय इकाई के जिलाध्यक्ष पद के चुनाव के लिये गजब का उत्साह देखा गया है । आज इस पद के लिये वर्तमान जिलाध्यक्ष , वर्तमान सभी महामंत्री , और भाजपा कार्यालय पर लोगो को चाय पानी पिलाने वाले चपरासी समेत कुल 66 लोगो ने पर्चा भरा लेकिन जांच में 7 लोगो का पर्चा खारिज हो गया । अब अध्यक्ष पद के चुनावी समर में 59 प्रत्याशी ताल ठोक रहे है । यह सब हुआ चुनाव में प्रत्याशियों को 5 प्रस्तावकों के हस्ताक्षर वाले नियम को हटाने से । अगर यह नियम नही हटता तो 10 से ज्यादे प्रत्याशी नही हो पाते । प्रत्याशी 59 और मतदाता 52 को देखने के बाद शोले फ़िल्म में गब्बर सिंह द्वारा बोला गया वह डायलॉग -- बड़ी नाइंसाफी है ये गोली एक और आदमी तीन .... यहां भी लागू हो रहा है । बड़ी नाइंसाफी वाला चुनाव है यह प्रत्याशी 59 और मतदाता सिर्फ 52 ?
  आज बलिया में भाजपा के इस चुनावी प्रक्रिया ने साबित कर दिया कि भाजपा में आंतरिक लोकतंत्र है , यहां चपरासी भी जिलाध्यक्ष बन सकता है । वैसे चर्चाओ की माने तो यह पर्चा वर्तमान जिलाध्यक्ष के इशारे पर तब भरा गया जब पर्चा भरने की होड़ लग गयी  । 59 प्रत्याशियों की सूची पार्टी हाई कमान को भेज दी गयी है । ऊपर से जो भी आदेश आएगा उसी अनुरूप अब आगे की चुनावी प्रक्रिया पूर्ण होगी ।