Breaking News

लखनऊ से बड़ी खबर : लखनऊ के सैनिक स्कूल में बनेगी प्रदेश की पहली एनसीसी एकेडमी ,लखनऊ गोरखपुर समेत 5 जगह बनेगी ऐसी एकेडमी

लखनऊ से बड़ी खबर : लखनऊ के सैनिक स्कूल में बनेगी प्रदेश की पहली एनसीसी एकेडमी ,लखनऊ गोरखपुर समेत 5 जगह बनेगी ऐसी एकेडमी
ए कुमार

लखनऊ 28 नवम्बर 2019 ।। राजधानी के यूपी सैनिक स्कूल में प्रदेश की पहली एनसीसी एकेडमी बनेगी। यहां कैडेट्स को सेना जैसा प्रशिक्षण मिलेगा। यूपी सैनिक स्कूल में एनसीसी अकैडमी खोलने के लिए राज्य सरकार ने अनुमोदन दे दिया है। स्कूल में 30 से 40 एकड़ जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। इसके निर्माण पर करीब 70 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। यह जानकारी यूपी एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल राकेश राणा ने दी। वह 71वें एनसीसी डे पर लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में आयोजित समारोह में बोल रहे थे। मेजर जनरल राकेश राणा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में एनसीसी कैडेट्स के लिए पांच एनसीसी एकेडमी की स्थापना की जाएगी। लखनऊ के यूपी सैनिक स्कूल के अलावा गोरखपुर सहित चार अन्य जगहों पर इसकी शुरुआत करने की योजना है। ऐसे में उम्मीद है कि यूपी एनसीसी टॉप-3 में आएगा। उन्होंने बताया कि फिट इंडिया अभियान दिसंबर में चलाया जाएगा।

मेडल मिले तो खिल उठे चेहरे
इस अवसर पर यूपी एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल राकेश राणा ने एनसीसी के 12 कैडेट्स को मेडल देकर सम्मानित किया। इनमें 6 कैडेट्स को मुख्यमंत्री गोल्ड मेडल और 6 को मुख्यमंत्री सिल्वर मेडल दिया गया। इसके अलावा एनसीसी के असोसिएटेड अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया गया। मेडल मिलते ही पुरस्कृत कैडेट्स के चेहरे खिल उठे ।