Breaking News

देवरिया : मां काली प्राण प्रतिष्ठा और चण्डी महायज्ञ का शुभारंभ 6 नवम्बर से

मां काली प्राण प्रतिष्ठा और चण्डी महायज्ञ का शुभारंभ 6 नवम्बर से
कुलदीपक पाठक



देवरिया 5 नवम्बर 2019 ।।
देवरिया जनपद के बैकुंठपुर  चौराहा जहां पर आगामी छह नवंबर को मां  छह नवंबर को मां काली प्राण प्रतिष्ठा और चण्डी महायज्ञ का शुभारंभकाली प्राण प्रतिष्ठा और चण्डी महायज्ञ का शुभारंभ हो रहा है । जिसका समपन 12 नवम्बर को होगा इस यज्ञ में कलश यात्रा सुबह 8:00 बजे बैकुंठपुर घाट से जल भरकर हाथी, घोड़ा और बैण्ड बाजा के साथ निकलेगा और कुशमौनि, बरूआडीह, राउतपार ,भवानीपुर, श्रीनगर होते हुए पुनः बैकुंठपुर पहुंचेगा दोपहर में प्रवचन व शाम को रामलीला का भी कार्यक्रम रखा गया है। मुख्य अतिथि के रूप में देवरिया सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी होंगे। आपको बता दें कि इस दौरान वृंदावन के प्रसिद्ध कथा वाचक योगीराज ईश्वर चंद ठाकुर जी की कथा का भक्त रसपान करेंगे वही यज्ञ आचार्य डॉक्टर पंकज शुक्ल तुलसी घाट भदेनी वाराणसी प्रमुख यज्ञ करता के रूप में साथ ही पहावारी जी महाराज वैकुंठपुर   मंदिर देवरिया की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।