Breaking News

बलिया : राजपत्र का पालन करो,के नारे के साथ एससी/एसटी आयोग के अध्यक्ष का पुतला फूंक जताया विरोध

राजपत्र का पालन करो,के नारे के साथ एससी/एसटी आयोग के अध्यक्ष का पुतला फूंक जताया विरोध


बलिया 4 नबम्बर 2019 ।। अखिल भारत वर्षीय गोड महासमा बलिया के जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र गोड बब्लू
की अगुवाई में अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के अध्यक्ष बृजलाल का पुतला फूक विरोध जताया गया । श्री गोड ने कहा कि 1891 की जनगणना में जनपद बलिया में गोड समाज की संख्या 28785 थी। 1977 में क्षेत्रीय प्रतिबन्ध समाप्त करके गोड जाति के लोगों को पूरे प्रदेश में
अनुसूचित जाति में सम्मिलित किया गया । संविधान संशोधन 2002 में करके राजपत्र जारी करते हुए अनुसूचित जनजाति में परिभाषित किया गया लेकिन आयोग के अध्यक्ष की दिमागी हालत ठीक नहीं है । सरकार ऐसे लोगों को संवैधानिक दायित्व क्यों सौपती है जो कि पद पर आसीन होते ही सरकार की मंशा के विपरीत तथा निरंकुश/तानाशाह की तरह कार्य करने लगते है। ऐसे तानाशाह जो राजपत्र के विरूद्ध अपना कानून लागू कर गोंड और खरवार जाति
का जाति प्रमाण पत्र जारी न कर, समाज के लोगो का शोषण कर रहे है उसे तत्काल कुर्सी से हटा देना चाहिए।

दादा अलगू ने कहा कि सामंती सोच रखने वाले चेयरमैन होश में रहे। प्रदेश अध्यक्ष राजेश गोंड ने कहा कि मा0 राष्ट्रपति जी, मा0 सर्वोच्च न्यायालय, मा० उच्च न्यायालय से जिसे
सवैधानिक मान्यता मिली हो उस गोड समाज को संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखने का षड्यंत्र रचा जा रहा है । उन्होंने चेतावनी दिया कि अगर तत्काल जाति प्रमाण पत्र सुगमता
से जारी नहीं किया जाता है तो बाध्य होकर विशाल प्रदर्शन किया जायेगा इस अवसर पर अर्जुन गोंड, राकेश गोंड, धनीलाल, छोटे लाल गोंड, रणजीत कुमार, रविशंकर गोंड,
गोविन्द गोंड, रामकेवल गोंड, आकाश गोंड, दीपक गोंड, संतोष गोंड, जवाहर गोंड, विक्की गोंड, मुन्ना गोंड, सुरेन्द्र गोंड, राजेन्द्र गोंड, काशी गोंड, बृजेश गोंड, अलगू, सोनू, अरूण आदि लोग उपस्थित रहें।