Breaking News

बलिया :जूनियर कबड्डी का प्रदेश स्तरीय टुर्नामेंट प्रारंभ ,खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया उद्घाटन :पहले दिन आपस में भिड़े छ: मंडल के खिलाड़ी

जूनियर कबड्डी का प्रदेश स्तरीय टुर्नामेंट प्रारंभ ,खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया उद्घाटन :पहले दिन आपस में भिड़े छ: मंडल के खिलाड़ी





बलिया 20 नवम्बर 2019 ।। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के समन्वय से जिला खेल कार्यालय बलिया द्वारा बुधवार को प्राथमिक विद्यालय नरहीं नं0-1 पर त्रीय दिवसीय प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने भूमि पूजन व खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त कर किया।
उद्घाटन मैच मेजबान आजमगढ़ मंडल एवं अमेठी हॉस्टल के मध्य खेला गया। जिसमें अमेठी हॉस्टल की टीम 40- 25 अंक के अंतर से विजयी रही।
   दूसरा मैच बरेली मंडल एवं देवीपाटन मंडल के मध्य खेला गया। जिसमें देवीपाटन मंडल की 30-16 अंक के अंतर से विजयी रहा। तीसरा मैच गोरखपुर व प्रयागराज मंडलों के बीच खेला गया। जिसमें गोरखपुर 40-25 से विजयी रहा।  इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडलों की टीम व अमेठी हास्टल तथा सैफई स्पोर्ट्स कालेज सहित कुल 20 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
मुख्य अतिथि खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी जी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में खेल के विकास को गति प्रदान करने के लिए प्रदेश की हर ग्राम सभा में खेलों का आयोजन किया जाना आवश्यक है। तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर भूमि की उपलब्धता की दशा में स्टेडियम का निर्माण के लिए सरकार विचार कर रही है। उन्होंने घोषणा किया कि ग्राम सभा नरहीं में ग्राम पंचायत यदि भूमि उपलब्ध कराती है तो यहाँ स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा।
जमीन कम होने पर ऐसे इंडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा। जिसमें कुश्ती, कबड्डी, हैंडबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन आदि जैसे खेल खेले जा सकें। इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन राय, भोजपुरी गायक गोपाल राय, ग्राम प्रधान नरहीं बब्बन राय, अनूप राय, राजू सिंह, मनोज राय पमपम, कबड्डी संघ के प्रदेश सचिव राजेश सिंह व उपनिदेशक खेल श्रीमती मुद्रिका पाठक, डॉक्टर अखिलेश राय, सुरेन्द्र राय दरोगा, पवन राय, विनय राय, बाल कृष्ण मूर्ति आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन नीरज राय ने किया।