Breaking News

बलिया नगर पालिका के सभासदों ने डीएम को ज्ञापन सौंप मेला का समय बढ़ाने की रखी मांग

बलिया नगर पालिका के सभासदों ने डीएम को ज्ञापन सौंप मेला का समय बढ़ाने की रखी मांग 


बलिया 24 नवम्बर 2019 ।। ददरी मेला के व्यापारियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए रविवार को सभासदो का एक प्रतिनिधिमंडल ने ददरी मेला का समय वृद्धि के लिए जिलाधिकारी को एक पत्रक सौपा। इसमें झूला चरखी और दुकानों के आय को ध्यान में रखते हुए मेला का समय पांच दिन और बढ़ाने की मांग की गई। इस दौरान जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर सभासदों ने कार्रवाई की मांग की है।
इन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि काश्तकारों के विवाद होने होने के चलते हैं 12 नवंबर को निर्धारित समय से विलंबित होकर मेला का शुभारंभ हुआ। काश्तकारों ने जमीन आवंटन को लेकर तरह तरह के विवाद खड़े किए। जिसके चलते मेले में आई बाहरी व्यापारियों की दुकानें, झूला, चरखी सही ढंग से नहीं लग पायी । कार्तिक पूर्णिमा 12 नवंबर को होनी थी,इसी दिन से मेला लग जाता है। दुकानदारों की स्थिति बहुत ही बदहाल और खराब हो गई है। ऐसे में नगरपालिका के सभासदों ने मांग किया है कि दुकानदारों की बदहाल और खराब स्थिति को देखते हुए मेले का समय कम से कम पांच दिन और बढ़ाया जाए। ऐसा होने से एक और रविवार इन दुकानदारों को मिल जाएगा। इस मौके पर सुमित मिश्रा गोलू, संतोष सिंह, ददन यादव, हरिशंकर राय, पम्मी सिंह, अमित दुबे आदि सभासद मौजूद रहे।