Breaking News

बलिया से बड़ी खबर : रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह के खिलाफ जारी हुआ अजमानतीय वारंट,विशेष न्यायालय(एमपी /एमएलए) इलाहाबाद ने जारी किया वारंट


बलिया से बड़ी खबर : रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह के खिलाफ जारी हुआ अजमानतीय वारंट,विशेष न्यायालय(एमपी /एमएलए) इलाहाबाद ने जारी किया वारंट

बलिया 25 नवम्बर 2019 ।। रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह , उनके भाई रमेश सिंह , सहयोगी सचिंद्र सिंह समेत 11 लोगो के खिलाफ विशेष न्यायालय(एमपी/एमएलए)इलाहाबाद द्वारा 22 नवम्बर को अजमानतीय वारंट जारी किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि सरकार बनाम रामदेव राम मुकदमा अपराध संख्या 38/2010 अन्तर्गत धारा
406,409.419,420,467,468,471,120B भारतीय दण्ड संहिता एवं 13(1) सी०/13(2) क०नि० अधि० थाना कोतवाली नगर, जनपद बलिया में अभियुक्तगण रामदेवराम, अजय कुमार शर्मा, उमाशंकर सिंह, सचिंद्र सिंह, रमेश सिंह, बलवंत सिंह, पंकज कुमार सिंह, फूल बदन तिवारी, देव नंदन, सजय तिवारी व श्रीनाथ राम को न्यायालय द्वारा कई बार आदेशिकाएं निर्गत की गयी किन्तु अभियुक्तगण न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहे है,जिससे पत्रावली का निस्तारण नही हो पा रहा है । ऐसे में अगली तिथि को सभी अभियुक्तगणों की न्यायालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिये अजमानतीय वारंट का तामिला सुनिश्चित कराये ।



प्रतीक,

डा0 बाल मुकुन्द,
पीठासीन अधिकारी,
विशेष न्यायालय,(एम०पी० एम०एल०ए०)
इलाहाबाद।

प्रापक,

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
जनपद वाराणसी।

विषयः अजमानतीय अधिपत्र की तामीला के सम्बन्ध में।

महोदय,
    आपको अवगत कराना है कि इस न्यायालय में एस. एस.टी. नं0 12/2015 सरकार बनाम रामदेव राम मुकदमा अपराध संख्या 38/2010 अन्तर्गत धारा
406,409.419,420,467,468,471,120B भारतीय दण्ड संहिता एवं 13(1) सी०/13(2) क०नि० अधि० थाना कोतवाली नगर, जनपद बलिया में अभियुक्तगण रामदेवराम, अजय कुमार शर्मा, उमाशंकर सिंह, सचिंद्र सिंह, रमेश सिंह, बलवंत सिंह, पंकज कुमार सिंह, फूल बदन तिवारी, देव नंदन, सजय तिवारी व श्रीनाथ राम को न्यायालय द्वारा कई बार आदेशिकाएं निर्गत की गयी किन्तु अभियुक्तगण न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहे है, जिसके कारण पत्रावली का शीघ्र
निस्तारण नहीं हो पा रहा है।

अतः आपसे अपेक्षा की जाती है कि न्यायालय द्वारा जारी अजमानतीय अधिपत्र के तामीला के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे, जिससे पत्रावली
का निस्तारण शीघ्रातिशीघ्र किया जा सके।

भवदीय,
(डा0 बाल मुकुन्द)
पीठासीन अधिकारी,
विशेष न्यायालय,(एम०पी०/एम०एल०ए०)
इलाहाबाद।
दिनांक 22.11.19