Breaking News

कहां थानेदार यादवेंद्र पांडेय ने लोगो से सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कि शांति अमन चैन बरकरार रखने की अपील ?

 कहां थानेदार यादवेंद्र पांडेय ने लोगो से सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कि शांति अमन चैन बरकरार रखने की अपील ?
संतोष द्विवेदी





नगरा बलिया 8 नवम्बर 2019 ।।राम जन्मभूमि व बाबरी मस्जिद विवाद पर आने वाले माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले से क्षेत्र के अमन शांति में कोई खलल उत्पन्न न हो, इसको लेकर पुलिस सतर्कता बरतने के साथ प्रतिदिन आम जनता से रूबरू हो कर शांति व्यवस्था में सहयोग करने की अपील कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को सायंकाल नगरा पुलिस डिहवा गांव मे हनुमान मन्दिर पर गांव के गणमान्य एवं प्रबुद्ध लोगो के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दी तथा पुलिस का सहयोग करने का आह्वान किया।
              बैठक को संबोधित करते हुए थाने के प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पांडेय ने कहा कि मा न्यायालय का फैसला कुछ भी उसका सम्मान करना हम सभी का फ़र्ज़ है। कहे कि हमें आपसी सद्भाव व भाई चारा बनाकर रहना है। कोई भी अप्रिय बयानबाजी से बचना है। प्रभारी निरीक्षक ने आमजन से अपील की कि फैसला चाहे जो कुछ भी हो किसी तरह की भ्रामक एवं उन्माद भरा पोस्ट सोशल मीडिया पर आने पर उसे फॉरवर्ड ना करें और न ही साझा करें तथा पुलिस को तत्काल सूचित करें। थाना प्रभारी ने कहा कि युवा वर्ग सोशल मीडिया पर किसी जाति संप्रदाय या धर्म के विरुद्ध पोस्ट डालने में सावधानी बरते क्योंकि सोशल मीडिया की निगरानी लगातार की जा रही है। यदि कोई ऐसा करता है तो पुलिस की नजर से उसका बच पाना मुश्किल है।बैठक में एसआई मायापति पांडेय, अखिलेश सिंह, समाजसेवी ओमप्रकाश गुप्ता, रामनगीना यादव, मुक्तेश्वर सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, अश्विनी कुमार वर्मा, पारस नाथ पांडेय, कमलकांत तिवारी, राधेश्याम यादव सहित काफी लोग मौजूद रहे। इसके बाद पुलिस ने गणमान्य लोगो के साथ ग्रामपंचायत डिहवा के सभी मजरो में फ्लैग मार्च किया।