Breaking News

एलिम्को कानपुर ने सीडीओ बलिया के हाथों दिव्यांग बच्चो को दिलवाया सहायक उपकरण

 एलिम्को कानपुर ने सीडीओ बलिया के हाथों दिव्यांग बच्चो को दिलवाया सहायक उपकरण
ललन बागी







रसड़ा बलिया 20 नवम्बर 2019 ।। रसड़ा बलिया नगर के उच्च प्राथमिक /प्राथमिक विद्यालय रसड़ा कैम्पस मे मंगलवार को समग्र् शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा विद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को एलिम्को कानपुरके सहयोग से नि:शुल्क उपकरणका वितरण बद्रीनाथ सिंह मुख्य विकास अधिकारी के हाथों  वितरित किया गया । वितरण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कोई भी बच्चा भगवान का स्वरुप होता है ,ऐसे में दिव्यांग बच्चों को उनके अंदर बैठी हीन भावना को दूर करने के लिये हर सम्भव सहायता करना हमारा कर्तव्य है । इस  संस्था द्वारा आज बच्चो को दिये जा रहे उपकरण उसी प्रकार इन दिव्यांग बच्चो के लिये आवश्यक और सहायक है जैसे कि मछली के लिए पानी । इस पुनीत कार्य को करने वाली संस्था एलिम्को की जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है । इस अवसर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षक वृन्द, एलिम्को संस्था, शिक्षित सहायक कर्मी व बच्चों के अभिभावक माता पिता उपस्थित रहे ।