Breaking News

तीस हजारी झड़प मामला: दिल्ली पुलिस अपने रुख पर कायम रहे, चाहे नतीजा जो कुछ भी हो- किरण बेदी

तीस हजारी झड़प मामला: दिल्ली पुलिस अपने रुख पर कायम रहे, चाहे नतीजा जो कुछ भी हो- किरण बेदी
ए कुमार

पुडुचेरी 6 नवम्बर 2019: पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने तीस हजारी कोर्ट में पुलिस-वकीलों की झड़प पर दिल्ली पुलिस को सलाह दी कि वह अपने रुख पर दृढ़ता से कायम रहे चाहे नतीजा कुछ भी हो. शनिवार को हुई इस झड़प पर प्रतिक्रिया देते हुए बेदी ने कहा कि उन्होंने जनवरी 1988 में ऐसी ही स्थिति का सामना किया था जब सेंट स्टीफन कॉलेज में चोरी के लिए गिरफ्तार किए गए एक वकील को हथकड़ी लगाकर तीस हजारी अदालत में पेश किया गया था.

किरण बेदी ने कहा, ''लेकिन मैं अपने रुख पर कायम रही और वकील को हथकड़ी लगाने के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के निलंबन/गिरफ्तारी की वकीलों की मांग के आगे झुकी नहीं.'' उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के समय व्यक्ति ने अपने आप को वकील नहीं बताया था और साथ ही पुलिस को दूसरा नाम दिया था. उन्होंने कहा कि मौजूदा मामले में भी ''दिल्ली पुलिस को अपनी बात मजबूती के साथ रखनी चाहिए और उस पर कायम रहना चाहिए चाहे नतीजा जो भी हो.''