Breaking News

बलिया के रसड़ा में सड़क निर्माण को लेकर कांग्रेसी युवानेता ने शुरू किया आमरण अनशन, सैकड़ो ग्रामीण भी सहयोग में

बलिया के रसड़ा में सड़क निर्माण को लेकर कांग्रेसी युवानेता ने शुरू किया आमरण अनशन, सैकड़ो ग्रामीण भी सहयोग में

रसड़ा बलिया 10 नवम्बर 2019 ।। - सड़क निर्माण को लेकर अमहर चट्टी पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मसूद आलम अंसारी ने सैकड़ो युवाओ और क्षेत्र की जनता के साथ आमरण अनशन शुरू कर दिया है । कहा कि लगभग तीन वर्षो से टूटी हुई सड़क जो माधोपुर से चिन्तामणीपुर तक जाती है और अमहर चट्टी से जाम को जाने वाली सड़क जो लगभग दो किमी तक पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है,और माधोपुर बन टोला के अनुसूचित बस्ती मे स्थिति प्राईमरी पाठशाला तक लगभग 400 मी की सड़क को बनाये जाने को लेकर धरना प्रदर्शन और ज्ञापन के माध्यम से शासन को अवगत कराता रहा मगर आज तक कोई निर्माण नही शुरू किया गया ।कहा कि लगभग 25 हजार की आबादी को जोड़ने वाली इन सड़कों का निर्माण न होना जनता के साथ छल है । कई बार प्रशासन ने आश्वासन दिया एमजीआर नही बनी ।  शासन के गढ्ढा मुक्त वादे के मुताबिक भी इन सड़कों को अब तक बन जाना चाहिए मगर विभाग लगातार अनसुना कर रहा है।आज हम इस आमरण अनशन के माध्यम से  शासन से मांग करते है कि जब तक सड़क का निर्माण शुरू नही कर दिया जाता हम अपने अनशन को जारी रखेगे।
अनशन स्थल पर मुख्य रूप से सूर्यकान्त यादव, ए हासमी,असिम सिद्दीकी,अखिलेश कनौजिया,कृष्णा वर्मा,गुड्डू प्रधान,फारूख आजम,रामनिवास पाल,दिनेश राजभर,कमलेश यादव,छठु कनौजिया,हरिन्द्र पाल,राजकुमार राम,बंश बहादुर राम,शिवशंकर भारती,रमाशंकर राम,समीर जुल्फेकार अली,जहाॅगीर आलम,रोहित ओझा,मोनू सिह,दनिश,जमील अहमद,जावेद,नासिर,दिनेश,देवाधार यादव,भूपेंद्र प्रसाद कनौजिया  व अन्य सैकडो लोग उपस्थित रहे ।