Breaking News

नगरा थाने की पीस कमेटी की बैठक में एसपी बलिया ने दी देश भाई चारा, आपसी सद्भाव, प्रेम के साथ रहने की सीख

नगरा थाने में पीस कमेटी की बैठक में एसपी बलिया ने दी देश, भाईचारा, आपसी सद्भाव, प्रेम के साथ रहने की सीख 
 संतोष द्विवेदी





 नगरा बलिया 6 नवम्बर 2019 ।। बुधवार को थाने में पीस कमेटी की बैठक के बाद पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ चौकीदारो से रूबरू हुए तथा उनसे परिचय प्राप्त करने के बाद गांवो की जानकारी हासिल की। एसपी ने चौकीदारों को अपना सीयुजी नंबर देते हुए कोई भी बात या घटना की जानकारी अपने मोबाइल तथा थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर पर देने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि गांव में कहा क्या हो रहा है। इसकी जानकारी ग्राम प्रहरी को होना चाहिए। उन्होंने चौकीदारों को प्रतिदिन दिन में एक बार अपने गांव के सम्बन्ध में जानकारी थानाप्रभारी को देने को कहा। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र के पत्रकारों से भी वार्तालाप किए तथा पत्रकारों से सुरक्षा के बाबत जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि क्षेत्र की अधिकतर समस्याओं एवं घटनाओं की जानकारी पत्रकारों से ही प्राप्त होती है। उन्होंने पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए पुलिस का सहयोग करने की अपील की।
 नगरा थाने में बुधवार को आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्रनाथ ने कहा कि हमारा देश भाई चारा, आपसी सद्भाव, प्रेम के साथ रहने की सीख देता है। सुख और दुख में भी हम किसी के साथ खड़े हो जाते है और मदद के लिए भी तत्पर रहते है। हम वहां किसी की जाति, धर्म को नहीं देखते है। हम अपने गांव, घर, जिले से बाहर जाते है तो पहले अपने जिले और गांव का नाम बताते है न कि अपनी जाति बताते है।अपने संबोधन में शास्त्र, साहित्य और बलिया के इतिहास का रस घोलते हुए एसपी ने कहा कि इतिहास के पहले पन्ने पर ही बलिया का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित है। बलिया हमेशा इतिहास बनाता है। कहे कि हमें अपने आसपास के लोगों के अंदर विष का पौधा नहीं लगाना है बल्कि उन्हें ज्ञान के जल से सींचकर एकता का पाठ पढ़ाना है। हम सदियों से ही साथ साथ रहे है और आगे भी हमें एक सूत्र में रहकर मिशाल कायम करना है। शास्त्र में बताएं गए धर्म के दस लक्षणों को परिभाषित करते हुए देवेन्द्र नाथ ने कहा कि किसके अंदर धृति, क्षमा, धैर्य नहीं है। कौन अपने इन्द्रियों को वश में नहीं रखता है। कहे कि कुछ युवक जिन्हें इतिहास का ज्ञान नहीं है, वो बिना जानकारी के ही सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट कर देते है। इसे रोकना एक सभ्य समाज का दायित्व है। दुष्यन्त कुमार की पंक्तियों को उद्धृत करते हुए एसपी ने कहा कि सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं....... मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में ही सही, हो कही भी आग तो ये आग जलनी चाहिए। बैठक में एसपी ने उपस्थित लोगों से आश्वासन भी लिया कि मा उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोध्या मन्दिर मस्जिद विवाद में दिए गए फैसला के बाद क्षेत्र में अमन शांति बनी रहेगी। उन्होंने लोगो से क्षेत्र में भाईचारा कायम रखने की अपील के साथ अपनी बातों को समाप्त किया। बैठक को उप जिलाधिकारी रसड़ा राजेश कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी रसड़ा केपी सिंह ने भी संबोधित करते हुए पुलिस का सहयोग करने एवं अराजक तत्वों पर नजर रखने की अपील की। प्रमुख अनिल सिंह, रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह के अनुज रमेश सिंह, डॉ विजय नारायण सिंह, पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश,देवेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह पप्पू, मो रब्बानी, लाल बहादुर चौधरी सहित काफी लोग मौजूद रहे। संचालन शिक्षक प्रमोद कुमार चौहान ने किया। अंत में प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पांडेय ने सबके प्रति आभार व्यक्त करते हुए सहयोग की अपील की ।