Breaking News

दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर काली पट्टी बांधकर कर रहे पुलिस के जवानो का विरोध प्रदर्शन :पुलिस और वकीलों के बीच हुए विवाद को लेकर चल रहा प्रदर्शन ,पुलिस कर्मियों ने किया प्रदर्शन कहा - वर्दी पहनने से लग रहा डर



दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर काली पट्टी बांधकर कर रहे पुलिस के जवानो का विरोध प्रदर्शन :पुलिस और वकीलों के बीच हुए विवाद को लेकर चल रहा प्रदर्शन ,पुलिस कर्मियों ने किया प्रदर्शन कहा - वर्दी पहनने से लग रहा डर
 ए कुमार

दिल्ली 5 नवम्बर 2019 ।। पुलिस बनाम वकीलों का मामला अब बढ़ गया है।मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर भारी संख्या में पुलिस के जवान इकट्ठा हुए हैं. जवान अपने हाथ में काली पट्टी बांधकर पहुंचे हैं और वकीलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस जवानों की मांग है कि वकीलों के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए, उन्हें लगातार डर बना हुआ कि शहर में कहीं पर भी उनपर हमला हो सकता है।
वही इसी मामले को लेकर दिल्ली की सभी जिला अदालतों में आज भी वकील हड़ताल पर हैं. किसी भी कोर्ट में जज के सामने वकील न तो खुद पेश हो रहे हैं और न ही मुवक्किल को कोर्ट परिसर के अंदर जाने दिया जा रहा है।
वकीलों की मांग है कि तीस हजारी कोर्ट में हमला करने वाले पुलिसकर्मियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. हालांकि, दिल्ली हाई कोर्ट में इस हड़ताल का कोई असर नहीं है. हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में और दिनों की तरह कोर्ट में मामलों की सुनवाई चल रही है।
प्रदर्शन कर रहे जवानों का कहना है कि हमारे साथ ज्यादती हो रही है, वो बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करेंगे और कमिश्नर से अपनी बात कहेंगे. प्रदर्शन कर रहे पुलिस जवान का कहना है कि हमें वर्दी पहनने में डर लग रहा है, क्योंकि वर्दी देखते ही वकील पुलिस जवानों को पीट रहे हैं।