Breaking News

मऊ : कही पुलिस अपराधियों के धरपकड़ में व्यस्त हैं, कहीं पुलिस हर्ष फायरिंग और बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने में व्यस्त ,वीडियो वायरल

मऊ : कही  पुलिस अपराधियों के धरपकड़ में व्यस्त हैं, कहीं  पुलिस हर्ष फायरिंग और बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने में व्यस्त ,वीडियो वायरल
ए कुमार



 मऊ 26 नवम्बर 2019 ।। थाना मधुबन के अंतर्गत बेलौली गांव में बेलौली पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर एक शादी में कुछ लोगों द्वारा डांस के दौरान फायरिंग करने का वीडियो वायरल होने के बाद मऊ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जांच कर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है।
मामला मधुबन के बेलौली गांव का है जहां पर गत 23नवम्बर को  जौनपुर का एक परिवार जिसके परिजन पुलिस विभाग में कार्यरत है ,बेलौली गाँव का रहने वाला है। उसके यहाँ शादी थी और वहां से जौनपुर के पुलिस विभाग के उसके साथी लोग मौजूद थे । उन्होंने शादी में बार बालाओं के साथ डांस के दौरान भरी महफिल में फायरिंग शुरू कर दी। जिसका वीडियो वायरल होने  और मीडिया में आने के बाद मामला मऊ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य तक पहुंचा तो उन्होंने उस वीडियो और सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए संबंधित जिले को पत्र और सूचना देकर संबंधित लोगों की पहचान करा कर उनके खिलाफ कठोर से कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए आदेश दे दिया है और जाँच सीओ को सौंप दी है।
अब देखना होगा कि मऊ के पुलिस अधीक्षक की जांच किस करवट बैठती है अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।   

बाइट--अनुराग आर्य पुलिस अधीक्षक

 विजुअल -बार बालाओं के साथ ठुमके और हर्ष फायरिंग