Breaking News

बलिया के ददरी मेले में पहली बार आया यूनिक झूला ( जॉइंट स्विंग)

 बलिया के ददरी मेले में पहली बार आया यूनिक झूला ( जॉइंट स्विंग)
विवेक जायसवाल






बलिया 23 नवम्बर 2019 ।।आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश बलिया जनपद में लगने वाले ऐतिहासिक ददरी मेले में हर साल झूले आते हैं लेकिन इस बार ददरी मेले में सबसे यूनिक और हैरतअंगेज एक्शन वाला झूला आया है ।
 इस झूले की विशेषता यह है कि  इस झूले पर एक बार में 40 लोग बैठ सकते हैं और कई दिशा के एक्शन में घूम कर झूला अपना प्रदर्शन दिखाता है ।

वही सबसे जरूरी बात यह है कि जब तक आप झूले पर बैठने के लिये मानसिक रूप से तैयार नहीं है , तब तक आप झूले पर ना बैठे, आप लोग अपनी तरफ से पूरी सावधानी बरतें उसके बाद झूले का प्रयोग करें !

वही झूले मालिक ने वीडियो से बात करते हुए इस झूले से संबंधित क्या जानकारी दी आइए सुनाते हैं उनकी जुबानी


बाईट- झूला मालिक !