Breaking News

अयोध्या मसले पर कल सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सीएम योगी ने प्रदेश वासियो से की अपील

अयोध्या मसले पर कल सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सीएम योगी ने प्रदेश वासियो से की अपील
ए कुमार

लखनऊ 8 नवम्बर 2019 ।।
मुख्यमंत्री ने मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोध्या प्रकरण

के सम्बन्ध में दिए जाने वाले सम्भावित फैसले के

दृष्टिगत प्रदेशवासियों से अपील की


यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि प्रदेश में शान्तिपूर्ण और

सौहार्दपूर्ण वातावरण को हर हाल में बनाए रखें


प्रशासन सभी की सुरक्षा व प्रदेश में कानून व्यवस्था

को बनाए रखने के लिए कटिबद्ध: मुख्यमंत्री


कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के

विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोध्या प्रकरण के सम्बन्ध में दिए जाने वाले सम्भावित फैसले के दृष्टिगत प्रदेशवासियों से अपील की है कि आने वाले फैसले को जीत-हार के साथ जोड़कर न देखा जाए। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि प्रदेश में शान्तिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण को हर हाल में बनाए रखें। अफवाहों पर कतई ध्यान न दें।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रशासन सभी की सुरक्षा व प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। कोई भी व्यक्ति यदि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।