Breaking News

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने देश के सभी न्यायाधीशों को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर संबोधित कर के बनाया इतिहास , एक साथ देश के सभी न्यायाधीशों से बात करने वाले बने पहले न्यायाधीश

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने देश के सभी न्यायाधीशों को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर संबोधित कर के बनाया इतिहास , एक साथ देश के सभी न्यायाधीशों से बात करने वाले बने पहले न्यायाधीश
ए कुमार


गोरखपुर 15 नवम्बर 2019 ।।  मुख्य न्यायाधीश  भारत सरकार   रंजन गोगोई ने देश के  सभी न्यायाधीशों सहित जिला जज  व जिले के सभी न्यायाधीशों को  वीडियो कांफ्रेंसिंग कर   संबोधित किये आपको बताते चलें कि भारत गणराज्य में अब तक कुल 46 (वर्तमान मुख्य न्यायाधीश सहित) न्यायाधीशों ने मुख्य न्यायाधीश के रूप में सेवा की है न्यायमूर्ति  एच जे कनिया भारत के पहले मुख्य न्यायाधीश थे तथा वर्तमान मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति  रंजन गोगोई सेवानिवृत्त होने से पहले भारतीय इतिहास में अयोध्या मामले का पटाक्षेप करते हुए जो देश हित में अपना निर्णय सुनाया उसके लिए उन्हें सदा याद किया जाएगा आज  देश के सभी न्यायाधीशों को दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर संबोधित कर एक मिसाल कायम कर गोरखपुर से जिला जज गोविंद बल्लभ शर्मा सीजीएम श्रीमती तारकेश्वरी सहित जनपद के सभी न्यायाधीशों व  प्रदेश तथा देश के न्यायाधीशों को संबोधित किये यह पहले ऐसे प्रमुख न्यायाधीश हैं जो अपने सेवानिवृत्त होने से पहले देश के सभी जनपदों के न्यायाधीशों को संबोधित कर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिले व प्रदेश तथा देश के न्यायाधीशों ने जो हमें सम्मान दीया उसे कदापि भुलाया नहीं जा सकता है आने वाले मुख्य न्यायाधीश को बधाई दिये। देश हित में हमने सर्वोपरि रखते अपना निर्णय दिया आगे आने वाले न्यायाधीश भी अपना निर्णय देश हित मे देंगे।