Breaking News

कटाक्ष : नगर पालिका बलिया जहां चल रहा है बचत महामन्त्र का जाप, खुद ही देखिये न आप

नगर पालिका बलिया जहां चल रहा है बचत महामन्त्र का जाप, खुद ही देखिये न आप 

बलिया 11 नवम्बर 2019 ।। एक तरफ जहां नपा चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी इस वर्ष भी ददरी मेले को भव्य बनाने के लिये दिल खोलकर खर्च करने की रणनीति पर काम कर रहे है ।बता दे कि पिछले साल मेले से लगभग 50 लाख के राजस्व की प्राप्ति के बाद हमारे चेयरमैन साहब ने नगर पालिका के मद से लगभग और 90 लाख रुपये मिलाकर कुल लगभग एक करोड़ 40 लाख रुपये से मेले की रौनक बढ़ाये थे । वही इस वर्ष भी ऐसे ही राजशाही अंदाज में खर्च करने की रणनीति बनी है । तो वही सरकारी खर्च कम से कम हो , इस पर भी ध्यान न दे यह हो नही नही सकता है । आइये आपको दो उदाहरणों के द्वारा इस को समझाने का प्रयास करता हूँ ।
     अभी पिछले तीन दिन पहले ददरी मेले के नन्दी ग्राम में किसी व्यापारी की एक गाय मर गयी । व्यापारी भी हमारे चेयरमैन साहब की बचत वाली सोच का , उसने रात के अंधेरे में मृत गाय को मेले के खाली खेत में फेक दिया । अब इस गाय के मृत शरीर को फेकने की जिम्मेदारी नगर पालिका की थी (जो तमाम सफाई कर्मियों के होने के वावजूद बचत मोड में है ,) ने वही छोड़ दिया और आवारा कुत्तों को साफसफाई की निःशुल्क ईटेंडरिंग दे डाली । अब देखिये कुत्ता महाराज कैसे अपनी ड्यूटी मुस्तैदी के साथ निभा रहे है ---

 दूसरी घटना तो बचत के इतिहास में स्वर्णक्षरो में अंकित हो गयी है । 11 नवम्बर की शाम को होने वाली गंगा महा आरती के लिये गंगा घाट को साफसुथरा करके सजाया जा रहा है । हर छोटा से छोटा काम मशीन के द्वारा किया जा रहा है । जो काम एक मजदूर 10 से 20 मिनट में कर लेता , उसको तेल की बचत के लिये जेसीबी से किया जा रहा है । आपको विश्वास नही है न , तो देखिये यह ---

अब आप कहेंगे कि किसी अधिकारी का बयान आपने क्यो नही लगाया है तो यही जबाब है -कोई बोलने को तैयार हो तब न ।