Breaking News

डीएम बलिया ने सीएमओ बलिया के कार्यालय के दो ताकतवर बाबुओ मुन्ना पटेल व मनोज यादव का रोका वेतन, जाने क्या है कारण ?


 डीएम बलिया ने सीएमओ बलिया के कार्यालय के दो ताकतवर बाबुओ मुन्ना पटेल व मनोज यादव का रोका वेतन, जाने क्या है कारण ?

बलिया 28 नवम्बर 2019 ।।गुरुवार को फार्मासिस्ट संवर्ग के दो वर्षों से लंबित वेतन, एरियर एवं बोनस बार-बार जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के लिखित आदेशों के बाद भी भुगतान न करने के संबंध में , फार्मासिस्ट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी बलिया से मिलकर बकाये के भुगतान को कराने की मांग की । साथ ही प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने जिलाधिकारी को यह भी बताया कि तत्कालीन जिलाधिकारी व सीएमओ बलिया के बार बार आदेश देने के बाद भी मुन्ना पटेल व मनोज यादव नामक दो बाबुओ ने आजतक भुगतान नही होने दिया है । पूर्ववर्ती आदेशो की कापियों को भी सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी को दिया गया । आदेशो को देखने के बाद जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही ने सीएमओ कार्यालय के मुन्ना पटेल व मनोज यादव नामक दोनो बाबुओ के वेतन को रोकते हुए इस प्रकरण की सीएमओ से रिपोर्ट मांगी है । जिलाधिकारी के इस आदेश से सम्बंधित बाबुओ और उनके समर्थकों में हड़कंप मच गया है । बता दे कि पिछले बुधवार यानी 9 दिन पहले आजमगढ़ कमिश्नर ने मुन्ना बाबू को निलंबित करने का सीएमओ बलिया को आदेश दिया था लेकिन मुन्ना ने अपने रसूख से कमिश्नर के आदेश को भी ठंडे बस्ते में डलवा दिया है । अब देखना है कि जिलाधिकारी का यह आदेश लागू होता है या यह भी कमिश्नर के आदेश की तरह ठंडे बस्ते में चला जाता है ।
  यह जानकारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष योगेंद्र पांडेय व मंत्री अरुण कुमार सिंह ने दी है ।