Breaking News

बलिया : सिकंदरपुर में गंगा-जमुनी तहजीब हमेशा रहेगी कायम,सिकंदरपुर पुलिस चौकी पर हुई पीस कमेटी की बैठक में बोले वक्ता ,सभी ने माना अयोध्या प्रकरण पर फैसला जो भी आए, सहर्ष करेंगे स्वीकार

सिकंदरपुर में गंगा-जमुनी तहजीब हमेशा रहेगी कायम,सिकंदरपुर पुलिस चौकी पर हुई पीस कमेटी की बैठक में बोले वक्ता ,सभी ने माना अयोध्या प्रकरण पर फैसला जो भी आए, सहर्ष करेंगे स्वीकार

बलिया 5 नवम्बर 2019: सिकंदरपुर पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की बैठक हुई, जिसमें कस्बे के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही, एसपी देवेंद्र नाथ समेत वहां मौजूद हर वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों ने आगामी समय में शांति व्यवस्था पर चर्चा की। खासकर, अयोध्या प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर सभी वक्ताओं ने एकस्वर से कहा कि सिकन्दरपुर में गंगा-जमुनी तहजीब आज भी कायम है। कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, सभी लोग उसको सहर्ष स्वीकार करेंगे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि फूलों की नगरी सिकन्दरपुर कस्बे को भाईचारे के एक उदाहरण के तौर पर लिया जाता है। यह आगे भी बना रहे, इसके लिए अफवाहों से हमेशा दूर रहें। सोशल मीडिया पर सजग रहें। कोई भी अफवाह या भड़काऊ मैसेज को न तो फैलाएं और न ही कहीं फारवर्ड करें। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने अपने सम्बोधन में सिकन्दरपुर के लोगों की आपसी सद्भाव की जमकर सराहना की। एसडीएम अन्नपूर्णा गर्ग ने अपील की कि सोशल मीडिया पर कोई भी मैसेज फारवर्ड नहीं करें। भ्रम और भड़काऊ मैसेज से दूरी बनाएं। कोई ऐसा काम नहीं करें जिससे पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करना पड़े। बैठक में नगर पंचायत चेयरमैन डॉ. रविन्द्र वर्मा, विधायक प्रतिनिधि अंजनी यादव, पूर्व चेयरमैन संजय भाई, भीष्म चौधरी, प्रयाग चौहान समेत दर्जन भर वरिष्ठ नागरिकों ने अपने विचार व्यक्त किए। संचालन थानाध्यक्ष बालमुकुंद मिश्र ने किया।