देवरिया : पिता ने कुल्हाडी से काटकर अपने पुत्र लकड़ी व्यापारी की करी हत्या , पुलिस तलाश में जुटी
देवरिया : पिता ने कुल्हाडी से काटकर अपने पुत्र लकड़ी व्यापारी की करी हत्या , पुलिस तलाश में जुटी
कुलदीपक पाठक
देवरिया 23 नवम्बर 2019 ।।जनपद सदर कोतवाली थाना अंतर्गत के खोरराम रोड पर अमेठी मंदिर के निकट उस समय हड़कंप मच गया जब आस पास के लोगो को पता चला कि लकड़ी व्यवसाई की गला काट कर हत्या कर दी गई है।सूचना पर पहुंची सदर सीओ निष्ठा उपाध्याय ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस सम्बन्ध पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्रा ने बताया की सदर कोतवाली थाना अंतर्गत खोरा राम रोड अमेठी गांव में एक बढ़ई की दुकान है जिसमे ऋषिकेश विश्वकर्मा की हत्या हुई है और कुल्हाड़ी से इनके सर पर वार कर हत्या की गई है। हत्या के बाद से उनके पिता ,नौकर व उसका परिवार संग फरार है ।पुलिस उनके तलाश में जुटी हुई है अभियोजन पंजीकृत कराकर कारवाही की जा रही है अभी तक घटना के कारण का पता नहीं लग पाया है गिरफ्तारी होने पर घटना के असल कारण का पता लग पायेगा ।
कुलदीपक पाठक
देवरिया 23 नवम्बर 2019 ।।जनपद सदर कोतवाली थाना अंतर्गत के खोरराम रोड पर अमेठी मंदिर के निकट उस समय हड़कंप मच गया जब आस पास के लोगो को पता चला कि लकड़ी व्यवसाई की गला काट कर हत्या कर दी गई है।सूचना पर पहुंची सदर सीओ निष्ठा उपाध्याय ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस सम्बन्ध पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्रा ने बताया की सदर कोतवाली थाना अंतर्गत खोरा राम रोड अमेठी गांव में एक बढ़ई की दुकान है जिसमे ऋषिकेश विश्वकर्मा की हत्या हुई है और कुल्हाड़ी से इनके सर पर वार कर हत्या की गई है। हत्या के बाद से उनके पिता ,नौकर व उसका परिवार संग फरार है ।पुलिस उनके तलाश में जुटी हुई है अभियोजन पंजीकृत कराकर कारवाही की जा रही है अभी तक घटना के कारण का पता नहीं लग पाया है गिरफ्तारी होने पर घटना के असल कारण का पता लग पायेगा ।