Breaking News

जानिये कहां हुआ पाकिस्तान से युद्ध के दौरान शहीद की तीसरी पुण्यतिथि पर अंतर्जनपदीय दंगल (कुश्ती) का आयोजन ?

 जानिये कहां हुआ पाकिस्तान से युद्ध के दौरान शहीद की तीसरी पुण्यतिथि पर अंतर्जनपदीय दंगल (कुश्ती) का आयोजन ?
बृजेश सिंह

भीमपुरा बलिया 8 नबम्बर 2019 ।। पाकिस्तान से लड़ाई करते हुए शहीद हुए हरेंद्र यादव की तीसरी पुण्य तिथि मनाई गई। पुण्य तिथि पर पहुचे जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान व पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल सहित सैकड़ो लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर हरेंद्र यादव के शहीद स्थल अब्बासपुर में अंतर्जनपदीय दंगल का आयोजन किया गया था। जिसमे एक को छोड़कर सभी मुकाबले बराबरी पर छुटे। दंगल में आये पहलवानो को सम्मानित किया गया।
    भीमपुरा थाना क्षेत्र के अब्बासपुर में शहीद हरेंद्र यादव के तीसरी पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजक मण्डल के अध्यक्ष सत्य प्रकाश यादव द्वारा शहीद स्थल पर पुण्य तिथि धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्र के संभ्रात एवं गणमान्य लोगों ने शहीद हरेन्द्र यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। जिसके बाद अंतर्जनपदीय दंगल ला शुभारंभ बैदिक मंत्रोच्चारण के बीच लिया गया। जिसमें बलिया, आजमगढ़, गोरखपुर, बनारस, गाजीपुर आदि जनपदों के पहलवानों ने अपनी जोर आजमाइश की । मुकाबले में महिला व पुरुष पहलवानों ने भाग लिया। शिवांगनी मऊ व रोशनी गोरखपुर के बीच शिवांगनी ने रोशनी को पटकनी देकर तगमा अपने नाम कर लिया। वही कुंज बिहारी परसिया आज़मगढ़, सोनू गोरखपुर, अजित वाराणसी, देवानंद गोरखपुर, गोपी वाराणसी, राहुल बलिया के साथ दर्जनों कुस्तीया बराबरी पर छुटी।
 इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान, पूर्व विधायक जय प्रकाश अंचल, बृजेश यादव, संदेश यादव, जनार्दन यादव, फ़ज़िल, रामकृपाल, ओमप्रकाश यादव, वीरेन्द्र यादव सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।