Breaking News

बोले रविशंकर प्रसाद : चौकीदार नही है चोर , सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की राफेल पर सभी पुनर्विचार याचिकायें,राफेल पर कांग्रेस ने झूठ फैलाया, देश से माफी मांगें राहुल गांधी

बोले रविशंकर प्रसाद : चौकीदार नही है चोर , सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की राफेल पर सभी पुनर्विचार याचिकायें,राफेल पर कांग्रेस ने झूठ फैलाया, देश से माफी मांगें राहुल गांधी
ए कुमार

नई दिल्‍ली 14 नवम्बर 2019 ।।राफेल विमान सौदे (Rafale deal) से जुड़े आपराधिक अवमानना केस में सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने राहुल गांधी की माफी स्‍वीकार कर ली. साथ ही इस डील से जुड़ी सभी पुनर्विचार याचिकाएं खारिज कर दी हैं. इसके बाद बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi shankar prasad) ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा कि राफेल डील पर कांग्रेस ने झूठ फैलाया है. राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्‍होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सत्‍य जीत है.
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके हाथ पूरी तरह से भ्रष्टाचार में रंगे हैं. देश की सुरक्षा से जिन्होंने खिलवाड़ किया है. वो अपने प्रायोजित राजनीतिक कार्यक्रम को कोर्ट में न्याय की गुहार से रूप में प्रस्तुत कर रहे थे. उन्‍होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले पर पूरी प्रक्रिया को जांचा और उसे सही बताया. दाम की प्रक्रिया को भी जांचा और सही बताया. सुप्रीम कोर्ट ने ऑफसेट की प्रक्रिया को भी सही ठहराया है.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जब ये (कांग्रेस) सुप्रीम कोर्ट से हार गए तो इन्होंने इसे लोकसभा चुनाव में अपना मुख्य मुद्दा बनाया. राहुल गांधी ने तो यहां तक कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हमारे लोकप्रिय और ईमानदार नेता को चोर कहा है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोला है. हमारे ईमानदार प्रधानमंत्री के खिलाफ अभियान चलाया. भारत की विदेशों में साख को घटाने की कोशिश की।