Breaking News

मुस्लिम पक्षकारों के वकील जिलानी का बयान : दाखिल होगी पुनर्विचार याचिका , पर इकबाल अंसारी ने कहा - अमन चैन शांति के लिये मैं नही दाखिल करूंगा याचिका

 मुस्लिम पक्षकारों के वकील जिलानी का बयान : दाखिल होगी पुनर्विचार याचिका , पर इकबाल अंसारी ने कहा - अमन चैन शांति के लिये मैं नही दाखिल करूंगा याचिका
ए कुमार

लखनऊ/अयोध्या 16 नवम्बर 2019 ।। अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करेंगे।आज लखनऊ में मुस्लिम पक्ष के वकील जफरयाब जिलानी और राम जन्मभूमि मामले में कुछ मुस्लिम पक्षकारों के साथ बैठक में ये तय किया गया है। वही इकबाल अंसारी ने इस बैठक का बहिष्कार करते हुए कहा कि मुझे देश मे अमन चमन का पैगाम पहुंचाना है नफरत का नही । बता दे कि बोर्ड के कन्वेयर जफरयाब जिलानी ने सभी मुस्लिम पक्षकारों को लखनऊ में बैठक के लिए  आमंत्रित किया था।राम जन्म भूमि मामले पर फैसले पर राय लेने के लिए आज बैठक बुलाई गई थी ।

देश मे अमन चैन बना रहे इसके लिये हम नही करेंगे अपील : इकबाल अंसारी

अयोध्या 16 नबम्बर 2019 ।। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के कन्वेयर जफरयाब जिलानी की बुलाई गई बैठक पर इकबाल अंसारी ने अपने बयान में कहा है कि हम चाहते हैं कि पूरे देश में अमन और शांति बनी रहे, इसी लिये हम मुकदमे को  आगे नहीं बढ़ाना चाहते।आज कमेटी की मीटिंग बुलाई गई है हम अपने घर पर हैं।कमेटी में 5 पक्षकार हैं मैं अपना जिम्मेदार हूं मैं वहां नहीं गया।कोर्ट ने जो फैसला किया है सभी उसको मान ले ,कोई ऐसा काम ना करें जिससे कि देश में अशांति हो।मैं जिम्मेदार हूं देश में अमन और शांति का संदेश देता रहा हूं ।