Breaking News

कुशीनगर से बड़ी खबर : अब अपने क्षेत्र के अतिरिक्त गांवो का काम नही करेंगे लेखपाल, जनता को हो सकती है परेशानी ,लेखपालों की कमी से एक को मिलता है कई गांवों का चार्ज

 कुशीनगर से बड़ी खबर : अब अपने क्षेत्र के अतिरिक्त गांवो का काम नही करेंगे लेखपाल, जनता को हो सकती है परेशानी ,लेखपालों की कमी से एक को मिलता है कई गांवों का चार्ज
ए कुमार

कुशीनगर 5 नबम्बर 2019 ।।

दर्जनों गांव का बस्ता अब नहीं ढोएंगे तहसील लेखपाल..

लेखपालों के खाली पद पर चल रहे गांव की जनता को अब होगी बड़ी परेशानी।

खाली चल रहे गांवों के नागरिकों को अब आपदा, आय, निवास, जाति, वृद्धा, विकलांग, विधवा पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ इत्यादि योजनाओं का लाभ लेने में होगी परेशानी।

बार-बार सरकार की तरफ से मिल रहे आश्वासनों के बाद भी शासनादेश जारी नहीं होने से नाराज लेखपाल संघ ने अब विरोध जताते हुए अतिरिक्त क्षेत्र के गांवों के कार्यों को करने से किया इनकार।

 अतिरिक्त गांव के बस्ते को तहसील के रिकॉर्ड रूम में किया जमा।

हाटा तहसील कार्यालय का मामला।

(सूत्रों के हवाले से खबर)