Breaking News

अयोध्या पर आये फैसले पर बोले मोदी : हर धर्म समुदाय पंथ को मंजूर है फैसला ए कुमार

अयोध्या पर आये फैसले पर बोले मोदी : हर धर्म समुदाय पंथ को मंजूर है फैसला
ए कुमार

नईदिल्ली 9 नवम्बर 2019 ।।
आज सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐसे महत्वपूर्ण मामले पर फैसला सुनाया है, जिसके पीछे सैकड़ों वर्षों का एक इतिहास है।पूरे देश की ये इच्छा थी कि इस मामले की अदालत में हर रोज़ सुनवाई हो, जो हुई, और आज निर्णय आ चुका है-PM

फैसला आने के बाद जिस प्रकार हर वर्ग ने, हर समुदाय ने, हर पंथ के लोगों ने,
पूरे देश ने खुले दिल से इसे स्वीकार किया है, वो भारत की पुरातन संस्कृति,
परंपराओं और सद्भाव की भावना को प्रतिबिंबित करता है: PM

भारत की न्यायपालिका के इतिहास में भी आज का ये दिन एक स्वर्णिम अध्याय की तरह है।
इस विषय पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सबको सुना, बहुत धैर्य से सुना और सर्वसम्मति से फैसला दिया: PM

सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले के पीछे दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाई है।
और इसलिए, देश के न्यायधीश, न्यायालय और हमारी न्यायिक प्रणाली अभिनंदन के अधिकारी हैं: PM
आज अयोध्या पर फैसले के साथ ही, 9 नवंबर की ये तारीख हमें साथ रहकर आगे बढ़ने की सीख भी दे ही है।
आज के दिन का संदेश जोड़ने का है-जुड़ने का है और मिलकर जीने का है: PM

नए भारत में भय, कटुता, नकारात्मकता का कोई स्थान नहीं है: PM


सर्वोच्च अदालत का ये फैसला हमारे लिए एक नया सवेरा लेकर आया है।
इस विवाद का भले ही कई पीढ़ियों पर असर पड़ा हो, लेकिन इस फैसले के बाद हमें ये संकल्प करना होगा कि अब नई पीढ़ी, नए सिरे से न्यू इंडिया के निर्माण में जुटेगी: PM

अब समाज के नाते, हर भारतीय को अपने कर्तव्य, अपने दायित्व को प्राथमिकता देते हुए काम करना है।
हमारे बीच का सौहार्द,
हमारी एकता,
हमारी शांति,
देश के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है: PM



अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में फैसला सुनाने के बाद सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की तस्वीर। जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस बोबड़े, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस चंद्रचूड़ और जस्टिस अब्दुल नज़ीर