Breaking News

गोरखपुर : अपराधी चंदन के नाम पर फिरौती मांगने वाले बदमाशो को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

गोरखपुर : अपराधी चंदन के नाम पर फिरौती मांगने वाले बदमाशो को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
ए कुमार


गोरखपुर 16 नवम्बर 2019:पूर्व प्रधान  वीरेन्द्र मिश्र से कुख्यात अपराधी चन्दन सिहं के नाम पर दस लाख रूपये की फिरौती मॅागने व पैसा न देने की दशा मे हत्या करने की धमकी देने की घटना मे शामिल कुल 4 अभियुक्त
को पुलिस ने  गिरफ्तार किया है । इनके कब्जे से वादी ग्राम प्रधान की दो अदद फोटो, एक अदद नाम-पता लिखी हुई पर्ची, तथा घटना मे प्रयुक्त एक अदद नोकिया कीपैड मोबाईल बरामद हुआ है ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील गुप्ता जनपद गोरखपुर ने उपरोक्त घटना को गम्भीरता से लेते घटना मे शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु टीम बनाकर लगाया गया था । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी व पुलिस अधीक्षक अपराध के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज एवं क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ/क्राईम के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सहजनवाॅ तथा स्वाॅट/सर्विलांस प्रभारी क्राईम ब्रान्च जनपद गोरखपुर को मय टीम के साथ अभियुक्तों कि गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा उपरोक्त घटना मे शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सर्विलांस व मुखबिर खास को भी लगाया था। इसी सम्बन्ध मे आज  सभी लोग नहर चैराहा थाना क्षेत्र सहजनवाॅ पर इक्ठ्ठा होकर उपरोक्त घटना के सम्बन्ध मे इलेक्ट्रानिक साक्ष्यो व जरिये मुखबिर की प्राप्त सूचना पर आपस मे वार्ता कर रहे थे कि तभी जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि पूर्व ग्राम प्रधान टिकरिया से अपराधी चन्दन सिहं के नाम पर दस लाख की फिरौती माॅगने की घटना मे शामिल सभी अभियुक्त मुड़कटिया तिराहा पर इस समय मौजूद है अगर जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है कि सूचना पर विश्वास कर  सभी लोग मुखबिर को साथ लेकर तुरन्त मुड़कटिया तिराहे से कुछ कदम पहले ही उतरकर सावधानी पूर्वक आगे बढ़े तभी तिराहे पर सड़क के किनारे चार व्यक्ति खडे़ थे जिन्हे देखते ही मुखबिर द्वारा इशारा कर बताया गया कि यही वो लोग है इतना बताकर मुखबिर अपनी पहचान छुपाने हेतु वहा से चला गया मुखबिर के जाने के तुरन्त बाद सभी लोगो को चारो तरफ से घेरकर कर सभी अभियुक्तो को पकड़ लिया गया गिरफ्तार अभियुक्तो से जब नाम पता पूछा गया तो उपेन्द्र निषाद दुर्गेश निषाद मन्दीप सिहं  अनिल प्रजापति बताया। अभियुक्त गणों से जब पूर्व ग्राम प्रधान से दस लाख रूपये की फिरौती माॅगने व न देने पर हत्या करने की घमकी देने के सम्बन्ध मे पूछताछ किया तो पहले तो आना कानी करने लगे किन्तु हम पुलिस टीम द्वारा जब कड़ाई से पूछताछ किया तो सबने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी क्राइम प्रवीण सिंह ने प्रेस वार्ता कर उपरोक्त जानकारी दी।