Breaking News

बलिया : नवागत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का किया मुआयना,बाबुओं को दी नसीहत, ईमानदारी व निष्ठा से करें दायित्व निर्वहन ,साफ-सफाई की दिखी कमी, इस पर विशेष जोर देने के निर्देश

नवागत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का किया मुआयना,बाबुओं को दी नसीहत, ईमानदारी व निष्ठा से करें दायित्व निर्वहन ,साफ-सफाई की दिखी कमी, इस पर विशेष जोर देने के निर्देश


बलिया 4 नवम्बर 2019 : नवागत जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय का निरीक्षण किया। समस्त टेबल पर गए और वहां के लिपिक से आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि जिनको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करें। कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जनता की समस्याओं को सुनने के बाद उन्होंने मुआयना किया।
जिलाधिकारी ने संयुक्त कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के अलावा नगर निकाय, आयुध समेत हर टेबल के बाबुओं से उनके कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान शौचालय में गंदगी मिलने पर स्पष्ट किया कि साफ-सफाई में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। कार्यालय का हर हिस्सा साफ-सुथरा होना चाहिए। जिसके टेबल पर गन्दगी मिली वहां के बाबू उसके जिम्मेदार होंगे।
इस दौरान सीआरओ प्रवरशील बरनवाल, एसडीएम सदर अश्विनी श्रीवास्तव साथ थे।