Breaking News

बलिया में प्रशासन हुआ पराली जलाने पर सख्त : सदर तहसील के दर्जनभर किसानों पर लगा जुर्माना , तो बांसडीह में हार्वेस्टर हुआ जब्त, मचा हड़कंप

बलिया में प्रशासन हुआ पराली जलाने पर सख्त : सदर तहसील के दर्जनभर किसानों पर लगा जुर्माना , तो बांसडीह में हार्वेस्टर हुआ जब्त, मचा हड़कंप

बलिया 20 नवम्बर 2019 ।। सुप्रीम कोर्ट के पराली जलाने से रोकने के आदेश के क्रम में शासन द्वारा जारी कड़े आदेश से बलिया जनपद में भी प्रशासनिक तंत्र काफी सक्रिय हो गया है । मंगलवार को एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने जहां नरही थाना क्षेत्र के लगभग दर्जनभर किसानों पर पराली जलाने के कारण रुपये 2500/-प्रति किसान का जुर्माना ठोका है , तो वही एसडीएम बांसडीह दुष्यंत कुमार व तहसीलदार गुलाब चंद्रा की टीम ने बांसडीह कोतवाली की पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए एक हार्वेस्टर को जब्त करके कोतवाली में खड़ा करा दिया है । हार्वेस्टर के जब्त होते ही क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है ।
  बता दे कि ऐसे हार्वेस्टर को ही प्रयोग की अनुमति है जो कटाई के साथ साथ पराली से तुरंत भूसा बना दे , जिससे खेत मे पराली न बचे । अभी तीन दिन पहले ही सीएम योगी ने भी किसानो से धरती को माता कहते हुए पराली न जलाने की अपील की थी और कहा था कि पराली जलाने से जहां धरती माँ की उर्वरा शक्ति समाप्त हो जाती है वही फसल को ताकत प्रदान करने वाले जीवाणु भी जलकर मर जाते है । साथ ही धुएं से प्रदूषण भी फैल जाता है ।