Breaking News

देवरिया : जाने डीएम की अध्यक्षता में कब होगा स्टेक होलडर्स को निवेश मित्र व्यवस्था का तकनीकी प्रशिक्षण ?

देवरिया : जाने डीएम की अध्यक्षता में कब होगा स्टेक होलडर्स को निवेश मित्र व्यवस्था का तकनीकी प्रशिक्षण ?
कुलदीपक पाठक

देवरिया 7 नवम्बर 2019 ।। प्रदेश में अधिकाधिक औद्योगिक के निवेश स्व रोजगार सृजन के उद्देश्य से औद्योगिक निवेश और रोजगार प्रोत्साहन नीति 2017 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अपनाई जाने वाली क्रियाओं के सरलीकरण, समयबद्धता मानदण्डों के अनुरूप ऑनलाइन स्वीकृत/सुविधा सेवाएं ससमय सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी स्टेक होलडर्स को निवेश मित्र व्यवस्था का तकनीकी प्रशिक्षण 8 नवंबर को 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बन्धु के तकनीकी अधिकारियों द्वारा दिया जाएगा।
       उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केद्र कृष्ण कुमार अमर ने उपरोक्त जानकारी देते हुए सभी उद्योग बन्धु से संबंधित अधिकारीगण व उद्यमी संगठन/उद्यमी एवं एक जनपद एक उत्पाद से संबंधित उद्यमियों को अवगत कराया है कि वे 8 नवंबर को 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में तकनीकी प्रशिक्षण में प्रतिभाग करें।