देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने भावुक ट्वीट किया है. फडणवीस की पत्नी का ये ट्वीट तब आया है जब उनके पति ने महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. इस ट्वीट में एक गजल की पंक्तियों का जिक्र करते हुए अमृता फडणवीस ने लिखा है कि पलट के आऊंगी शाखों पे खुशबुएं लेकर, खिजा की जद में हूं मौसम ज़रा बदलने दे. बता दें कि अमृता फडणवीस खुद गायिका रही हैं.