Breaking News

लखनऊ :कांग्रेस का भाजपा पर बड़ा हमला- ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को हटाने की मांग ; लल्लू सिंह

लखनऊ :कांग्रेस का भाजपा पर बड़ा हमला- ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को हटाने की मांग ; लल्लू सिंह

लखनऊ 3 नम्बर 2019 ।।
डीएचएफएल घोटाले में ऊर्जा मंत्री,चेयरमैन, एमडी पर हो एफआईआर- कांग्रेस

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को बर्खास्त करें सीएम योगी- कांग्रेस

विद्युत विभाग के 2600 करोड़ का घोटाला यूपी की बीजेपी सरकार के चाल,चरित्र, चेहरे को दिखाई देता है।
10 जुलाई को घोटाले की शिकायत हुई लेकिन 14 अक्टूबर तक कोई कार्रवाई नहीं हुई- कांग्रेस

प्रियंका गांधी के ट्वीट के बाद कार्रवाई हुई,बगैर सीएम के कैबिनेट अप्रूवल के बिना इतना बड़ा फैसला कैसे लिया गया,इस मामले की शुरुआत सपा सरकार में हुई।
इस मामले में ऊर्जा मंत्री,चेयरमैन, एमडी की क्या भूमिका है- कांग्रेस

सीएम ने अबतक ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को अबतक बर्खास्त क्यों नहीं किया ,ऊर्जा मंत्री,चेयरमैन, एमडी पर एफआईआर होनी चाहिए,
डीएचएफएल ने चुनाव में बीजेपी को 20 करोड़ का चंदा दिया- कांग्रेस

डीएचएफएल के लोग ऊर्जा मंत्री के दफ्तर और घर आते जाते रहते हैं- कांग्रेस

ऊर्जा मंत्री के घर और आने जाने वालों का विजिटर रजिस्टर सील करे सीबीआई,कांग्रेस पार्टी बिजली विभाग के कर्मचारियों की लड़ाई लड़ेगी- कांग्रेस


सपा सरकार में ये अनुबंध हुआ,21 महीने तक सीएम और ऊर्जा मंत्री मौन साधे रहे,बीजेपी सरकार के अभी और घोटाले सामने आएंगें- कांग्रेस

नैतिकता के आधार पर सीएम को  श्रीकांत शर्मा पर मुकदमा दर्ज कर बर्खास्त किया जाए,ऊर्जा मंत्री बात को न घुमाएं- कांग्रेस

जांच के बाद रिपोर्ट पर परदा डालती रही बीजेपी सरकार,21 महीने तक सपा सरकार के फैसले को क्यों जारी रखा गया- कांग्रेस

सपा सरकार के कई घोटालों की जांच करवाई डीएचएफएल घोटाले को क्यों छोड़ा,इस मामले पर आंदोलन करेगी कांग्रेस- कांग्रेस