Breaking News

हैदराबाद से बड़ी खबर : कचेगुड़ा स्टेशन पर दो ट्रेनों की हुई आमने सामने टक्कर , जाने कितने हुए घायल

हैदराबाद से बड़ी खबर : कचेगुड़ा स्टेशन पर दो ट्रेनों की हुई आमने सामने टक्कर , जाने कितने हुए घायल
ए कुमार



हैदराबाद 11 नवम्बर 2019:  कचेगुडा रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों के बीच सीधी टक्कर मे 30 से अधिक यात्री घायल, राहत व बचाव अभियान जारी है ।

 काचीगुडा रेलवे स्टेशन स्टेशन के पास दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई है। सूत्रों के की माने तो इस हादसे में अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं आई है। वहां राहत और बचाव कार्य फिलहाल जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, यह हादसा काचीगुडा और मलकपेट रेलवे स्टेशन के बीच उस वक्त हुआ जब एक MMTS ट्रेन, एक यात्री ट्रेन से टकरा गई। यह टक्कर MMTS लोकल ट्रेन और हंड्री एक्सप्रेस *ट्रेन नंबर- 17028* जो कि करनूल शहर और सिकंदराबाद जंक्शन के बीच चलती है।
रेलवे और स्थानीय प्रशासन तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। शुरुआती मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक लोकल ट्रेन का ड्राइवर फिलहाल इंजन में फंसा हुआ है। ट्रेन के ड्राइवर और यात्रियों को बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य चल रहा है।