Breaking News

बलिया : रसड़ा के सुलुई में मनायी गयी देव दीपावली


 रसड़ा के सुलुई में मनायी गयी देव दीपावली 
ललन बागी

रसड़ा बलिया 13 नवम्बर 2019 ।। रसड़ा बलिया क्षेत्र के ग्राम सुलूई नारायणपुर रांची विश्वनाथ मंदिर के सरोवर पर मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पूर्व की भाँति इस साल भी भव्य देव दिपावली मनायी गयी ।जिससे मन्दिर स्थित सरोवर के घाटो पर देव दिपावली के महा पर्व पर घाट की सीढ़ियो पर जलाये  गये दिये की लौ  टिमटिमाते हुए ऐसे लग रही थी मानो आकाश से तारे उतर आये हो । रांची विश्वनाथ मंदिर के पुजारी महन्त देव भूषण त्रिपाठी की देख रेख मे विगत पांच वर्षों से देव दिपावली मनायी जाती है । इस साल कार्तिक पूर्णिमा पर  राम जन्मभूमि के पक्ष में आये ऐतिहासिक फैसले से कार्यकर्ताओ में जोश जहां ज्यादे दिखा वही इस मौके पर गजब का समोरयिक सौहार्द के बीच यह कार्यक्रम मनाया गया । इस कार्यक्रम में गांव के हर वर्ग और संप्रदाय के लोगो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया ।गांके सभी युवाओ के सहयोग के लिये  उमेश कनौजिया प्रदेश युवा अध्यक्ष राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत विकास पार्टी ने सभी युवाओं की प्रशंसा की  एवं साथ ही बड़े बुजुर्गों का देव दिपावली में सहयोग के लिये दिल से आभार व्यक्त किया ।

    कहा कि देव भूषण त्रिपाठी जी लल्लू बाबा का तहे दिल से धन्यवाद देता हूं जो हम युवाओं को एक साथ बांधकर रखने की संपूर्ण कोशिश रही एवं देव दिपावली का यह कार्यक्रम इन्हीं की सोच से  आज भव्य दिपावली के रुप मे सम्पन्न हुआ । साथ ही युवा समिति के कुंदन कनौजिया एडवोकेट, संपूर्णानंद तिवारी सिनटू समाजसेवी, सत्येंद्र कनोजिया समाजसेवी, पंजाब तिवारी सहयोगी गुड्डू तिवारी सहयोगी विकास कुमार गुप्ता सहयोगी अंकित राज सहयोगी रविराज सहयोगी अंकुर कालू राज सहयोगी अमित राजवंशी सहयोगी अमित कनौजिया राघवेंद्र तिवारी सहयोगी मनीष कनोजिया सहयोगी श्री जज कुमार रजक एवं मंदिर के मठाधीश श्री नंद जी तिवारी बाबा साथ ही मैं उमेश कनौजिया सोनू युवा समिति का अध्यक्ष सभी युवाओं को एक साथ एक्टिव होने का धन्यवाद देता हूं।