Breaking News

बलिया : नगरा के लोगो ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सराहा,अमनचैन कायम

 नगरा के लोगो ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सराहा,अमनचैन कायम
संतोष द्विवेदी




नगरा बलिया 9 नवम्बर 2019 ।। रामजन्म भूमि और बाबरी मस्जिद विवाद पर शनिवार को मा उच्चतम न्यायालय द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद क्षेत्र में अमन चैन कायम है।आमलोग अपने दैनिक कार्यों में लगे रहे। कही कोई बवाल न हो, इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक एवं पुलिस अफसर क्षेत्र में लगातार चक्रमण करते रहे। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात है। समाचार लिखे जाने तक कही से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
          अयोध्या विवाद में फैसला आने से पहले जहा एक तरफ नगरा बाजार में सुबह सन्नाटा पसरा रहा और छिटपुट दुकानें खुली रही।चौराहों पर पुलिस कर्मी तैनात रहे।फैसला आने के बाद भी चारो तरफ शांति कायम रही। क्षेत्र के बाजारों और चट्टी चौराहों की दुकानें धीरे धीरे खुलने लगी और बाजारों में लोग दिखाई देने लगे।उपजिलाधिकारी रसड़ा, नायब तहसीलदार रसड़ा,सीओ रसड़ा सहित नगरा थाने के प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पांडेय मयफोर्स पूरे क्षेत्र में लगातार चक्रमण करते रहे। समाचार लिखे जाने तक कही से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।