बलिया : केलवा जे फरेला घवद से, ओह पर सुगा मेड़राय ... मनोहारी छठ गीत गाती हुई छठ घाट पर जनपद भर में उमड़ी व्रतियों की भीड़
केलवा जे फरेला घवद से, ओह पर सुगा मेड़राय ... मनोहारी छठ गीत गाती हुई छठ घाट पर जनपद भर में उमड़ी व्रतियों की भीड़
बलिया 2 नवम्बर 2019 ।। केलवा जे फरेला घवद से, ओह पर सुगा मेड़राय ... डाला छठ पर्व पर कुछ ऐसी ही गीतों से क्षेत्र का कोना-कोना गूंजता रहा। शनिवार को छठ के मौके पर अपने परिवार की सुख शांति और संपन्नता के अलावा पुत्र प्राप्ति की कामना को लेकर निर्जला व्रत रखकर महिलाओं ने अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्घ्यदान दिया।महिलाओं ने अपनी यह पूजा नदी,पोखरों व तालाबों पर पहुंचकर की। इसके लिए फल-फुल व अन्य पूजन सामग्रियों के साथ महिलाएं परंपरागत रूप से गाजे बाजे के साथ छठ माता के गीत गाते हुए अपने घरों से निकलीं। नदी और पोखरों के घाटों पर पूरी तरह मेले जैसा दृश्य नजर आया।
वही कई व्रती भूमिपरी करते हुए छठ घाट तक जाकर अपनी अटूट श्रद्धा और छठी मैया में विश्वास को दर्शाया ।
रसड़ा में हजारों महिलाओ ने श्रीनाथ बाबा मंदिर परिसर के पोखरे के चारो तरफ छठ मईया की बेदी बनाकर अस्त होते सूर्य को अपना अपना अर्घ्य दी । इस अवसर पर श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ श्री कौशलेंद्र गिरी ने सभी व्रतियों को व्रत करने के लिये शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेरी भगवान सूर्य से आराधना है कि अपने सभी भक्तो की मनोकामना पूर्ण करें । वही क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह भी प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ घाट आकर व्रतियों को कोई असुविधा न हो इसके लिये मॉनिटरिंग करते रहे ।
वही सिकंदरपुर क्षेत्र में भी छठ पूजन की धूम रही । इस बीच सीसोटार,सीवानकला,आदमपुर,गौरी,लीलकर,खेजुरी,बहेरी,खरसरा,करमौता,नवानगर, सहित अन्य गावों के छठ घाटों पर श्रद्घालु महिलाओं की अपार भीड़ उमड़ी। छठ पूजा शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को होने वाले अर्घ्यदान के साथ पूरी होगी।इसके साथ ही महिलाएं अपने व्रत का पारण करेंगी।