Breaking News

लखनऊ UP Board Exam 2020: परीक्षा केंद्रों पर मानक में हुई कमी तो नपेंगे अधिकारी, वीसी में प्रमुख सचिव आराधना शुक्ल ने दिए निर्देश

लखनऊ  UP Board Exam 2020: परीक्षा केंद्रों पर मानक में हुई कमी तो नपेंगे अधिकारी, वीसी में प्रमुख सचिव आराधना शुक्ल ने दिए निर्देश
ए कुमार

लखनऊ 28 नवम्बर 2019 ।। यूपी बोर्ड 2020 की परीक्षाओं में परीक्षा केंद्रों पर मानकों की अनदेखी की गई तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारियों को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने बुधवार को  वीडियो कांफ्रेसिंग कर  सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआइओएस) को दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए मानिटरिंग सिस्टम को मजबूत करें। जिन स्कूलों को बोर्ड परीक्षा का केंद्र बनाया गया है, वहां मानकों को पूरा किया जाए। यदि वहां निर्धारित मानकों में कमी पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।प्रमुख सचिव ने कहा कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, वायस रिकार्डर, राउटर व इंटरनेट का कनेक्शन हर हाल में होना चाहिए। जिलो में बनाए जाने वाले कंट्रोल रूम में कंप्यूटर की व्यवस्था अभी से कर ली जाए।राजकीय माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों की कंट्रोल रूम में ड्यूटी लगाएं।