Breaking News

बलिया से डॉ० गणेश पाठक,डॉ0 सुनील ओझा,डॉ0 सुनील चतुर्वेदी को "राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान, आईआईटी रूड़की में शोधपत्र प्रस्तुत करने हेतु आमंत्रण

बलिया से डॉ० गणेश पाठक,डॉ0 सुनील ओझा,डॉ0 सुनील चतुर्वेदी को "राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान, आईआईटी रूड़की में शोधपत्र प्रस्तुत करने हेतु आमंत्रण

बलिया 15 दिसम्बर 2019 ।। अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा, बलिया के पूर्व प्राचार्य पर्यावरणविद् डा० गणेश कुमार पाठक को " भारतीय चिन्तन परम्परा में जल एवं पर्यावरण संरक्षण की अवधारणाएँ" नामक विषय पर 'राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान', आई आई टी रूड़की द्वारा दिनांक 16 एवं 17 दिसम्बर,2019 को आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में शोध पत्र प्रस्तुत करने हेतु आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में डा० पाठक के सह लेखन में कुँवर सिंह पी० जी० कालेज बलिया के भूगोल विभाग के असिस्टेण्ट प्रोफेसर डा० सुनील कुमार चतुर्वेदी द्वारा "पूर्वी उत्तर प्रदेश   में भूमिगत जल का बढ़ता संकट " तथा अ० प० ब० राजकीय महाविद्यालय अगस्त्य मुनि, रूद्रप्रयाग, उत्तराखंड के भूगोल विभाग के असिस्टेण्ट प्रोफेसर डा० अखिलेश्वर कुमार द्विवेदी द्वारा भी डा० पाठक के सहलेखन में पूर्वांचल ( उ० प्र० ) में "भूजल की उपलब्धता, उपयोग, समस्याएं एवं संरक्षण" पर शोधपत्र प्रस्तुत किया जायेगा। निःसंदेह यह शोधपत्र पूर्वांचल के भूजल विकास को समझने एवं भूजल के अतिशय दोहन से उत्पन्न समस्याओं के निराकरण हेतु योजना बनाने में सहायक होगा। डा० एवं डा० चतुर्वेदी बलिया से रूड़की के लिए प्रस्थान कर चुके। डा० पाठक से पूछे जाने पर उन्होंने बताया रूड़की से वापस आकर इस शोध पत्र की सार्थकता पर विस्तृत चर्चा की जायेगी।अमर नाथ मिश्र पी0जी0 कालेज दुबेछपरा बलिया के भूगोल के प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार ओझा अस्वस्थता के कारण इस संगोश्ठी में अपना शोध पत्र प्रस्तुत करने  नही जा सके।