Breaking News

दुबेछपरा बलिया : अमर नाथ मिश्र पी0 जी0 कालेज दुबेछपरा बलिया में किया गया "मेधाओं का सम्मान",बालिकाओं का रहा दबदबा

अमर नाथ मिश्र पी0 जी0 कालेज दुबेछपरा बलिया में किया गया "मेधाओं का सम्मान",बालिकाओं का रहा दबदबा
डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट






दुबेछपरा बलिया 20 दिसम्बर 2019 ।। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के दीक्षान्त समारोह में पी0 जी0 भूगोल विषय मे गोल्ड मेडल मिलने के बाद कालेज में भी विद्यार्थियों के हौसला बढ़ाने के लिए मेधा सम्मान समारोह मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ई0 एस0 के0 मिश्र जी एवं विशिष्ठ अतिथि संस्थापक जी की पुत्री श्रीमती विमला मिश्र जी के द्वारा मां सरस्वती के चरणों मे माला अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस कार्यक्रम में  गोल्ड मेडल प्राप्त सुगान्ती शर्मा जिसका प्राप्तांक (1309 रहा) के साथ ही साथ ठीक 1 नम्बर कम रही रोहिणी पाण्डेय(1308) और कॉलेज में तीसरा स्थान प्राप्त क्षमा मिश्रा का भी सम्मान मेडल और अंगवस्त्रम देकर किया गया।इसके साथ ही बी0ए0 के भी तीनो मेधाओं को भी शामिल किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर प्रगति गुप्ता दूसरे स्थान पर सोनी तिवारी तथा तीसरे नम्बर पर शिवानी दुबे को  कालेज द्वारा सम्मानित किया गया।इस तरह कालेज की छात्राओं ने भी अपनी विद्वत्ता का परचम लहराया और इसके साथ ही साथ सबसे बड़ी उपलब्धि यह भी रही कि पी0 जी0 के लगभग सभी बच्चे 55%से ऊपर प्राप्तांक लाकर कालेज का नाम रोशन किया है।जिससे क्षेत्रीय लोगो मे खुशी की लहर दौड़ गयी है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि "आज इस प्राकृतिक रूप से जूझते महाविद्यलय में लड़कियों के द्वारा अपने कॉलेज का  नाम आगे ले जाने में जितना ही मेहनत किया गया वह सराहनीय है,यह नारी शक्ति को  जितना भी आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा हम सभी लोगो के साथ है तथा कालेज के सभी शिक्षको एवं कर्मचारीयों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई भी दिए तथा एम0 ए0 के सभी बच्चों को माला पहना कर इस उपलब्धि के लिए खुशी जाहिर किये और बधाई दिए।साथ ही साथ विशिष्ट अतिथि श्रीमती विमलाजी के द्वारा दोनों मेधावी सुगान्ती शर्मा और रोहिणी पाण्डेय को पुरस्कृत कर  कहा कि "मुझे अपार खुशी हो रहा है कि मेरे पिता जी का सपना था कि इस क्षेत्र के लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करे।इस क्षेत्र का नाम रोशन हो",तो पिता जी का सपना पूरा भी हो रहा है जहाँ गरीब से गरीब लोग भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे है।साथ ही साथ बच्चों और शिक्षको को भी शुभकामनाएं दी कि आज इस ग्रामीण क्षेत्र में स्थित कालेज का नाम भी विश्ववविद्यालय के प्रथम दीक्षान्त समारोह में ही स्थापित कर एक मिशाल कायम किया है, ",कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ0 गौरी शंकर द्विवेदी ने किया तथा संचालन डॉ0 शिवेश राय जी द्वारा किया गया। विद्यार्थियों के साथ ही साथ कार्यक्रम में डॉ भगवान जी चौबे,डॉ सुनील कुमार ओझा,डॉ संजय मिश्र, डॉ शैलेन्द्र राय, डॉ ज्ञानेन्द्र सिंह,डॉ ऋषिधर विवेक,डॉ राजीव कुमार सिंह,तथा संतोष कुमार मिश्र,ओमप्रकाश सिंह,,राजेश कुमार,प्रभा शंकर,नागेंद्र तिवारी,रूपेश मिश्र, विजय यादव,रविन्द्र जी,योगेंद्र जी,शिवजी तिवारी,सुभाष सिंह एवं जगलाल जी उपस्थित रहे।