Breaking News

अमर नाथ मिश्र पी0जी0 कालेज दुबेछपरा बलिया की एम0ए0 भूगोल की छात्रा" सुगान्ती" को मिलेगा स्वर्ण पदक

अमर नाथ मिश्र पी0जी0 कालेज दुबेछपरा बलिया की एम0ए0 भूगोल की छात्रा" सुगान्ती" को मिलेगा स्वर्ण पदक
डॉ सुनील ओझा






दुबे छपरा बलिया 7 दिसंबर 2019 ।।अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर  महाविद्यालय दूबेछपरा की एम० ए ० (भूगोल) की छात्रा सुगांती शर्मा को जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में 12 दिसंबर को स्वर्ण पदक मिलेगा । वर्ष 2019 की विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा में सुगंती ने भूगोल विषय में विश्वविद्यालय में सर्वोच्च स्थान लाकर महाविद्यालय दूबेछपरा का नाम रोशन किया है ।बल्कि बाढ़ की विभीषिका से प्रभावित रहने वाले द्वाबा का नाम भी विश्वविद्यालय के पटल पर स्थापित किया है । शिक्षा के क्षेत्र में दूबेछपरा का पहले से ही अविस्मरणीय योगदान रहा है  ।
    सुगान्ति के बिद्यालय में प्रथम स्थान के साथ जब पदक मिलने की बात सुगान्ति के गाँव दया छपरा आई तो।मुहल्ले में खुशी की लहर दौड़ गई।सुगान्ति इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता भृगुनाथ शर्मा व माँ मानती देवी के साथ साथ अपने कॉलेज को देती है।सुगान्ति के पिता अपने पुश्तैनी ब्यवसाय बढई के काम करते है। सुगान्ति अपने भाई बहनों में सबसे बड़ी है।