Breaking News

लखनऊ : नाबार्ड वित्त पोषित आर0आई0डी0एफ 0योजना के अंतर्गत 7 जनपदों के 10 सेतुओं हेतु रू- 20 करोड़ 97 लाख 68 हजार की धनराशि की गई अवमुक्त : नितिन रमेश गोकर्ण

 लखनऊ : नाबार्ड वित्त पोषित आर0आई0डी0एफ 0योजना के अंतर्गत 7 जनपदों के 10  सेतुओं हेतु रू- 20 करोड़ 97 लाख 68 हजार की धनराशि की गई अवमुक्त :  नितिन रमेश गोकर्ण

250 से अधिक आबादी की बसावटो को पक्के सम्पर्क  मार्ग  से जोड़ने के लिये रू- 11 करोड़ 1लाख 90 हजार की धनराशि अवमुक्त 

 लखनऊ: 4 दिसंबर 2019 ।। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में नाबार्ड  वित्त पोषित आई0आर0डी0एफ0 योजना के अंतर्गत सात जनपदों यथा -गोरखपुर ,बस्ती, बिजनौर, फतेहपुर, आगरा ,
सुल्तानपुर व बरेली  के 10  सेतुओं के चालू कार्यों हेतु 20 करोड़ 97लाख68 हजार रुपए की धनराशि अवमुक्त की गई है तथा वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर 250 से अधिक आबादी की बसावटो  को पक्के संपर्क मार्गों से जोड़ने  हेतु अनुदान संख्या- 83 के अंतर्गत  रू- 11 करोड़ 1 लाख 90 हजार की धनराशि  प्रथम किश्त के रूप में संबंधित जिला अधिकारी के  निवर्तन पर रखे जाने  की स्वीकृति  इस शर्त के साथ  प्रदान की गई है कि वे स्वीकृत धनराशि के व्यय /उपयोग हेतु एस0सी0एस0पी0/ टी0एस0पी0के लिए योजना आयोग ,भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। इस संबंध में संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपनी अध्यक्षता में तत्काल  बैठक आहूत कर लें ,जिसमें मुख्य विकास अधिकारी तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ यथा आवश्यक अन्य  अधिकारियों को आमंत्रित कर लिया जाए ।यह धनराशि 10 जनपदों  के 49 नए मार्गों, जिनकी लंबाई 46.09किमी है, के लिए स्वीकृत की गई है । इन कार्यो की कुल लागत रू-27 करोड़ 54 लाख 78 लाख  है। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन,  नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया इस संबंध में आवश्यक शासनादेश  उ0प्र0शासन लोक निर्माण अनुभाग -9  द्वारा जारी कर दिए गए हैं।