Breaking News

बलिया पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की टीम को मिली बड़ी सफलता : एक ट्रक में लदी 1000 पेटी में 48,000 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब (कुल अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपये) संग चालक गिरफ्तार , सहयोगी भागने में हुए सफल

बलिया पुलिस व एसटीएफ लखनऊ  की टीम को मिली बड़ी सफलता :  एक ट्रक में लदी 1000 पेटी में 48,000 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब (कुल अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपये) संग चालक गिरफ्तार , सहयोगी भागने में हुए सफल

बलिया 5 दिसंबर 2019 ।। बलिया पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम को हरियाणा निर्मित 1000 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है । शराब , ट्रक के साथ चालक तो गिरफ्तार हुआ पर उसके सहयोगी स्कॉर्पियो समेत भागने में सफल रहे ।
 बता दे कि विगत कई दिनों से हरियाणा व पंजाब प्रांत से अवैध अंग्रेजी शराब लाकर यूपी बिहार बॉर्डर के जनपदों में तस्करी कर राज्य सरकार को भारी क्षति पहुंचाने की सूचना प्राप्त हो रही थी जिसके संबंध में मुखबिर को लगाया गया था ।मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी की दिनांक 04/12/2019 को पंजाब से लायी जा रही एक ट्रक में शराब भरकर उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के सलेमपुर कस्बे में ले जायी जा रही है ।
उक्त सूचना पर एसटीएफ लखनऊ द्वारा दिनांक 03/12/2019 को देवरिया पहुंच कर मुखबिर से संपर्क किया गया तो मुखबीर द्वारा बताया कि कल दिनांक 04/12/2019 को लगभग 10:00 से 11:00 के बीच शराब लदी एक ट्रक आयेगी जिसके आगे-आगे एक सफेद रंग की स्कार्पियो चल रही होगी । उक्त सूचना पर एसटीएफ प्रभारी लखनऊ अपनी टीम के साथ नवलपुर चौराहा सलेमपुर आकर ट्रक व स्कॉर्पियो का इंतजार करने लगे । कुछ समय पश्चात कस्बा सलेमपुर की तरफ से एक ट्रक आता हुआ दिखायी दिया जिसके आगे-आगे एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो भी चल रही थी । उक्त वाहन को रोकने का प्रयास किया गया परंतु उक्त दोनों वाहन काफी तेज रफ्तार से सलेमपुर से बेल्थरा रोड जनपद बलिया की तरफ भागने लगे । जिसके संबंध में एसटीएफ लखनऊ द्वारा प्रभारी निरीक्षक उभाव को दूरभाष से अवगत कराया गया व वाहन को रोकने के लिए बताया गया । प्रभारी निरीक्षक उभाव द्वारा तूर्तिपार पुल पर मय फोर्स की मदद से ट्रक संख्या MP 09HG 5160 को रोक लिया गया तथा ट्रक चालक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो ट्रक चालक द्वारा अपना नाम गुरुप्रीत सिंह पुत्र नक्षत्र सिंह निवासी बड़ा थाना पड़ाव जिला अंबाला हरियाणा बताया गया । ट्रक की तलाशी ली गयी तो ट्रक के अंदर लदी 1000 पेटी में 48000 शीशी निर्मित (HEAT PREMIUM WISKY, MINIMUM SEL PRICE, CONSUMPTION OF ALCOHOL IS INJURIOUS TO HELTH BE SAFE DON’T DRINK AND DRIVE DISTILED BLEMDED BOTLED BY CHANDIGARH DISTILLERS BOTTLERS LIMITED BANUR Distt. SAS NAGAR (MOHALI) PB (140601)
  बरामद हुई जिसके संबंध में थाना उभाव में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को चालान न्यायालय किया गया ।
नाम पता अभियुक्त
गुरुप्रीत सिंह पुत्र नक्षत्र सिंह निवासी बड़ा थाना पड़ाव जिला अंबाला हरियाणा ।
बरामदगी
1- 1000 पेटी में 48,000 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब ।
2- 01 अदद ट्रक वाहन नंबर MP09HG5160
(कीमती करीब 12 लाख रुपये) ।

स्कॉर्पियो सवार भागने में रहे सफल
पीछे से एसटीएफ लखनऊ की टीम और आगे से उभांव पुलिस की टीम , इसके वावजूद भी स्कॉर्पियो सवार भागने में सफल रहे । गिरफ्तार चालक के अनुसार मैं इन लोगो का नाम नही जानता हूँ । मुझे बस यही कहा गया था कि स्कॉर्पियो के पीछे पीछे चलना है ।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1- योगेद्र बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक उभाव बलिया मय हमराह ।
 2- उ0नि0 पंकज कुमार सिंह एसटीएफ लखनऊ मय टीम ।