Breaking News

राज्यपाल का बलिया दौरा : डीएम बलिया ने सुरक्षा मानकों पर बहुद्देश्यीय सभागार में पायी खामियां ,लगभग 105 कुर्सियों को निकालने का दिया आदेश

राज्यपाल का बलिया दौरा : डीएम बलिया ने सुरक्षा मानकों पर बहुद्देश्यीय सभागार में पायी खामियां ,लगभग 105 कुर्सियों को निकालने का दिया आदेश



बलिया 10 दिसम्बर 2019 ।। आगामी 12 दिसम्बर को महामहिम राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल के आगमन को लेकर जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही तैयारियों का जहां स्वयं जायजा ले रहे है , वही सुरक्षा मानकों को भी बारीकी से चेक कर रहे है । जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में छात्र छात्राओं को उपाधि वितरण करने के अतिरिक्त महामहिम राज्यपाल जनपद में टीबी मरीजो को गोद लेने वाली सामाजिक संस्थाओं और समाजसेवियों को भी सम्मानित करेगी । श्रीमती आनन्दी बेन पटेल विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के 27 टॉपर छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित करेगी । बता दे कि इन 27 छात्र छात्राओं की सूची में 24 छात्राओ ने बाजी मारी है । यह कार्यक्रम कोषागार के पास स्थित बहुउद्देश्यीय सभागार में आयोजित है ।


 जिलाधिकारी बलिया आज इसी सभागार में सुरक्षा का जायजा लिया । जिसमे वीवीआइपी कार्यक्रम होने के कारण और अगली कुर्सियों के मंच के अत्यंत पास होने के कारण लगभग 105 कुर्सियों को हटाने के लिये निर्माण निगम के अभियंता को निर्देश दिया । बता दे कि इस सभागार में 1000 लोगो के बैठने की व्यवस्था है । आपात काल मे कैसे लोगो को बाहर निकाला जाएगा, जिलाधिकारी इसी मुद्दे पर अपना ध्यान केंद्रित किये हुए थे ।