Breaking News

गोरखपुर : मकान का छत डालते समय 11 हजार वोल्ट करेंट की चपेट में आने से मकान मालिक के पुत्र सहित 2 मजदूरों की करंट लगने से दर्दनाक मौत, 2 मजदूर घायल

मकान का छत डालते समय 11 हजार वोल्ट करेंट की चपेट में आने से मकान मालिक के पुत्र सहित 2 मजदूरों की करंट लगने से दर्दनाक मौत, 2 मजदूर घायल
ए कुमार


गोरखपुर 12 दिसम्बर 2019 ।। खोराबार थाना क्षेत्र के गैस गोदाम रोड सिघड़िया के निवासी ओमप्रकाश पांडेय पुत्र विद्याधर पांडे के वहां मकान निर्माण का काम चल रहा था।और 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से मकान मालिक के पुत्र और 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई।

खोराबार थाना क्षेत्र के गैस गोदाम रोड सिघड़िया के निवासी ओमप्रकाश पांडेय पुत्र विद्याधर पांडे के वहा मकान के छत की ढलाई हो रही थी।लेकिन अचानक 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में मकान मालिक के पुत्र सहित दो मजदूर आ गए जिसमे उनकी मौत हो गई वही दो मजदूर घायल भी हुए हैं।जिनका इलाज जिला चिकित्सालय गोरखपुर में चल रहा है।मरने वालो में मकान मालिक के पुत्र दिवाकान्त पांडेय पुत्र ओमप्रकाश पांडेय निवासी गैस गोदाम रोड सिघड़िया थाना खोराबार,शिव निषाद पुत्र अज्ञात निवासी रामलखना थाना खोराबार सहित 1 और मजदूर की मौत हुई हैं।जिनका नाम पता ज्ञात नही हो सका है।वही घायलों में अजय कुमार पुत्र राम प्यारे (हरिजन) निवासी कुँवर भरवल गौरी बाजार जिला देवरिया, दूसरा इरशाद शाह पुत्र मुस्तकीम शाह निवासी पिपरा हमैंर थाना हाटा जिला कुशीनगर के रहने वाले है।वही मृतक के परिजनों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2-2लाख रुपए सहायता राशि देने की  घोषणा की।