Breaking News

बलिया : नगर पंचायत सहतवार में 14 को मतदान एवं 16 जनवरी को होगी मतगणना, तहसीलदार बांसडीह गुलाब चंद्रा निर्वाचन अधिकारी नियुक्त

नगर पंचायत सहतवार में 14 को मतदान एवं 16 जनवरी को होगी मतगणना, तहसीलदार बांसडीह गुलाब चंद्रा निर्वाचन अधिकारी नियुक्त 

बलिया 20 दिसम्बर 2019 ।। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ की अधिसूचना के अनुपालन में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय) श्रीहरि प्रताप शाही ने जनपद के नगर पंचायत सहतवार के रिक्त वार्ड संख्या-8 के सदस्य पद के लिए नियमानुसार समय निर्धारित करने का आदेश निर्गत किया है। जिसमें पर्चा भरने की तिथि और जमा करने की तिथि 19 से 26 दिसंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक, पर्चा जांच की तिथि 27 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से कार्य की समाप्ति  तक, पर्चा वापसी की तिथि 30 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक, चुनाव चिन्ह आवंटन तिथि 31 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक, मतदान की तिथि 14 जनवरी, 2020 को प्रातः 07 बजे से सायं 05 बजे तक, मतगणना की तिथि 16 जनवरी को प्रातः 08 से कार्य की समाप्ति तक घोषित की गई है । नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति संवीक्षा, नाम वापसी एवं प्रतीक चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया तहसीलदार बांसडीह के न्यायालय कक्ष में संपन्न होगी। मतदान नगर पंचायत सहतवार के वार्ड संख्या-8 मतदान केंद्र/स्थलों पर समयानुसार संपन्न कराया जायेगा तथा मतगणना तहसील बांसडीह बलिया के सभाकक्ष में होगी। बता दे कि  वार्ड संख्या-8 कुंवर सिंह मुहल्ला के सभासद की मृत्यु होने के कारण सदस्य का पद रिक्त हो गया था, उसी पर अब उप चुनाव होने जा रहा है।

उप निर्वाचन संपन्न कराने के लिये गुलाब चंद्रा निर्वाचन अधिकारी नियुक्त

बलिया 20 दिसम्बर 2019 ।। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय) श्रीहरि प्रताप शाही द्वारा श्री गुलाब चंद्रा तहसीलदार बांसडीह को नगर पंचायत सहतवार के रिक्त वार्ड संख्या-8 के सदस्य स्थान/ पद पर उप निर्वाचन संपन्न कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी गुलाब चंद्रा तहसीलदार बांसडीह एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) विकास खंड बांसडीह को नियुक्त किया गया है।