Breaking News

दुबेछपरा बलिया : कटान पीड़ितों के आंदोलन के आगे झुका प्रशासन, एसडीएम बैरिया के 15 जनवरी तक गृह अनुदान व भूमि आवंटन के आश्वासन पर स्थगित हुआ आंदोलन


 दुबेछपरा बलिया : कटान पीड़ितों के आंदोलन के आगे झुका प्रशासन, एसडीएम बैरिया के 15 जनवरी तक गृह अनुदान व भूमि आवंटन के आश्वासन पर स्थगित हुआ आंदोलन
डॉ सुनील ओझा

दुबेछपरा बलिया 21 दिसम्बर 2019 ।। तुलसीदास जी द्वारा सुंदर कांड में रचित चौपाई " लछुमन बान सरासन आनु, सोखौ वारिधि बिसखि....... की तर्ज पर जब दुबेछपरा हनुमान मंदिर पर अनशन कर रहे कटान/बाढ़ पीड़ितों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को जाम किया तब जाकर कुम्भकर्णी नींद में सोये जिला प्रशासन की तंद्रा टूटी और तीन घण्टे तक लगे जाम को आश्वासन देकर खुलवाने का काम किया । बता दे कि दुबेछपरा और इसके आस पास के लगभग एक दर्जन गांवों के कटान व बाढ़ पीड़ित अपनी पांच सूत्रीय मांग को लेकर बारह दिनों तक क्रमिक अनशन व धरना के बाद सुनवाई न होने पर  आज शनिवार को दुबेछपरा में हाइवे की रफ्तार रोकते हुए चक्का जाम कर दिया । एसडीएम बैरिया अशोक कुमार चौधरी तथा बाढ़ खण्ड के एसडीओ कमलेश कुमार से चली एक घंटा लम्बी वार्ता व लिखित आश्वासन के बाद तीन घंटे  बाद जाम हटा व आवागमन चालू हुआ।
आन्दोलित लोगों को दिए गए लिखित आश्वासन में दस दिन के अन्दर बंधा पुनर्निर्माण, कटान से स्थाई समाधान, ड्रेजिंग कर नदी की धारा सीधा करने आदि के लिए प्रस्ताव शासन को भेज देने का आश्वासन दिया। वहीं  एसडीएम ने गृह अनुदान व भूमि आवंटन  15 जनवरी तक कर देने का आश्वासन दिया, तब जाकर आन्दोलित लोग माने। इस अवसर पर आन्दोलनकारी पंकज तिवारी, विनोद सिंह, ओंकार तिवारी, मुन्ना यादव,  अतुल मिश्र, मुन्ना मिश्र, मैनेजर सिंह, राजनाथ यादव, सुभाष पासवान, ब्रह्मा शंकर राम, महेश तिवारी ,काशीनाथ तिवारी, राम साहू तिवारी ,चंद्रकांत तिवारी ,प्रभाकर तिवारी ,त्रिवेणी तिवारी आदि सैकड़ों की संख्या में बाढ़ व कटान पीड़ित उपस्थित रहे।





न हुई मांग पूरी तो पहली जनवरी से होगा आमरण अनशन

लगातार अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ते हुए  दर्जनों गांव के कटान पीड़ितों ने जाम स्थल से ही जिला प्रशासन व बाढ़ विभाग को चेताया कि अगर हम पीड़ितों की सारी मांगो को 30 दिसंबर तक प्रस्ताव बनाकर शासन में नही भेजा गया और उसकी कॉपी हमें नहीं प्राप्त कराई गई तो 1 जनवरी को दुबे छपरा ढाले पर  स्थित हनुमान मंदिर पर हम सब पीड़ित आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।

 इस अवसर पर दुबेछपरा हनुमत मन्दिर पर शनिवार के दिन राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को जाम स्थल पर क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक कुमार सिंह, कोतवाल बैरिया संजय कुमार त्रिपाठी, थानाध्यक्ष हल्दी सत्येन्द्र राय, थानाध्यक्ष दोकटी  अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।

पर जनप्रतिनिधियों का न आना लोगो को खला
13 दिन तक चले इस आंदोलन में इसी क्षेत्र के रहने वाले सांसद बलिया और क्षेत्रीय विधायक का इसी रास्ते से जाने के बावजूद एक मिनट के लिये भी न रुकना , न आंदोलनकारियों से संपर्क करना लोगो को खला ।