नईदिल्ली से बड़ी खबर : 1 जून से "राशन कार्ड से देश के किसी भी राज्य से खरीदा जा सकेगा राशन " ए कुमार
बड़ी खबर : 1 जून से "राशन कार्ड से देश के किसी भी राज्य से खरीदा जा सकेगा राशन "
ए कुमार
नईदिल्ली 3 दिसंबर 2019 ।।
केंद्र सरकार की एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना 1 जून से पूरे देश में लागू की जायेगी । उपभोक्ता मामलों के मंत्री
रामविलास पासवान ने कहा इस योजना के शुरु होने पर भ्रस्टाचार में कमी आयेगी ।
योजना के तहत सभी सरकारी राशन की दुकानों पर " पीओएस" मशीनें लगाना होगा।
अभी तक जिस वार्ड या पंचायत से राशन कार्ड बना है।उसी इलाके से सरकारी राशन की दुकान से सामान खरीदा जा सकता है।
1 नेशन - 1 राशन कार्ड स्कीम के फायदे-
इस योजना से कोई भी कार्ड धारक देश के किसी भी कोने से राशन ले सकेगा।
इस योजना से सबसे ज्यादा फायदा उन लोगो को होगा जो नौकरी और दुसरे बेहतर अवसरों के लिए दूसरे राज्यो में रहते हैं।
ए कुमार
नईदिल्ली 3 दिसंबर 2019 ।।
केंद्र सरकार की एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना 1 जून से पूरे देश में लागू की जायेगी । उपभोक्ता मामलों के मंत्री
रामविलास पासवान ने कहा इस योजना के शुरु होने पर भ्रस्टाचार में कमी आयेगी ।
योजना के तहत सभी सरकारी राशन की दुकानों पर " पीओएस" मशीनें लगाना होगा।
अभी तक जिस वार्ड या पंचायत से राशन कार्ड बना है।उसी इलाके से सरकारी राशन की दुकान से सामान खरीदा जा सकता है।
1 नेशन - 1 राशन कार्ड स्कीम के फायदे-
इस योजना से कोई भी कार्ड धारक देश के किसी भी कोने से राशन ले सकेगा।
इस योजना से सबसे ज्यादा फायदा उन लोगो को होगा जो नौकरी और दुसरे बेहतर अवसरों के लिए दूसरे राज्यो में रहते हैं।