Breaking News

देवरिया : 206 महिला प्रशिक्षु आरक्षी हुई दीक्षान्त परेड समारोह में शामिल , रिजर्व पुलिस लाइन्स देवरिया में आयोजित हुई परेड

206 महिला प्रशिक्षु आरक्षी हुई दीक्षान्त परेड समारोह में शामिल , रिजर्व पुलिस लाइन्स देवरिया में आयोजित हुई परेड 



देवरिया 16 दिसम्बर 2019 ।। रिजर्व पुलिस लाइन्स देवरिया मे विगत छः माह से आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला रिक्रूट आरक्षियो के दीक्षान्त परेड समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव नागरिक सुरक्षा व राजनैतिक पेंशन एवं नोडल अधिकारी जनपद देवरिया  राजन शुक्ला ने सलामी लिया। मुख्य अतिथि द्वारा महिला रिकू्रट आरक्षियो का दीक्षान्त परेड समारोह मे उत्कृष्ट प्रर्दशन हेतु प्रशंसा किया गया। तत्पश्चात प्रमुख सचिव द्वारा समस्त महिला रिकू्रट आरक्षियो को निष्पक्ष, पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता एवं मनोयोग के साथ अपने दाायित्वो के निर्वहन हेतु शपथ दिलायी गयी।
मुख्य अतिथि ने कहा  कि आज दीक्षान्त परेड समारोह में महिला रिक्रूट आरक्षियों के शानदार प्रदर्शन से प्रसन्न तथा उत्साहित हूॅ कि इनके द्वारा परेड के माध्यम से उच्च कोटि के अनुशासन का परिचय दिया गया है तथा इसी प्रकार अपने आगे की नियुक्तियों पर भी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी एवं जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करते हुए अपने 06 माह के
प्रशिक्षण की सीख के आधार पर  अनुशासनात्मक परिचय देती रहेंगी। मुझे विश्वास है कि इन्हें भविष्य में कई चुनौतिया मिलेंगी जिन्हें इनके द्वारा स्वीकार करते करते हुए उन्हें निभाया जायेगा। समस्त रिक्रूट महिला आरक्षियों को अपने सम्बोधन में उनके द्वारा यह भी बताया गया कि अनुशासन किसी के डर से नहीं अपितु अपनी अन्तरात्मा से अपने जीवन में लाना चाहिए। महिला रिक्रूट आरक्षियांे से उन्हे अच्छे टर्न आउट मे रहकर एक अनुशासित एवं प्रशिक्षित बल का आदर्श प्रस्तुत करने तथा आम जनता के साथ सम्मानजनक, मृदुल, मर्यादोचित व्यवहार करने तथा पीड़ित की बात धैर्यपूर्वक सुनकर, उनकी मदद करने एवं अपराधियो के प्रति कठोर कार्यवाही कर अपने दायित्यो के निर्वहन हेतु कहा गया।
उल्लेखनीय है कि जनपद बलिया से 72 महिला आरक्षी, संतकबीर नगर से 73 महिला आरक्षी, मिर्जापुर से 1 महिला आरक्षी, जनपद मऊ से 52 महिला आरक्षी तथा जनपद प्रयागराज से 2 महिला आरक्षी कुल 206 महिला रिक्रूट आरक्षी जनपद देवरिया मे आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी। जिसमे 206 महिला प्रशिक्षु आरक्षियों मे से सभी ने प्रशिक्षण कुशलतापूर्वक पूरा करते हुए दीक्षान्त परेड समारोह मे सम्मिलित हुयी।
दीक्षान्त परेड समारोह मे पुलिस अधीक्षक देवरिया डा श्रीपति मिश्र द्वारा मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव नागरिक सुरक्षा व नोडल अधिकारी जनपद देवरिया  राजन शुक्ला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा मजिस्ट्रेट देवरिया को भी उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु स्मृति चिन्ह दिया गया। अयोध्या प्रकरण में मा0 सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के उपरान्त जनपद देवरिया में शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने में विशेष योगदान देने के लिए पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा प्रेषित प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिष्यपाल, अपर पुलिस अधीक्षक भाटपार रानी श्री सीताराम, क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर श्री दिनेश कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी बरहज श्री अम्बिका, क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्री वरूण मिश्र एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री शंकर शरण राय को दिया गया।
मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव महोदय द्वारा इस अवसर पर इनडोर एवं आउटडोर दोनो मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सर्वांग सर्वोत्तम महिला रि0आ0 क्षमा ओझा, एवं इन्डोर में विषयवार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली म0रि0आ0 स्वाती सिंह, म0रि0आ0 नेहा सिंह, म0रि0आ0 प्राची पाण्डेय, म0रि0आ0 वन्दना, म0रि0आ0 संध्या देवी, म0रि0आ0 रितू यादव, म0रि0आ0 दीपिका कुमारी, म0रि0आ0 रजनी व आउटडोर में विषयवार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली म0रि0आ0 रिचा शुक्ला, म0रि0आ0 क्षमा ओझा, म0रि0आ0 नाजबीन निशा, म0रि0आ0 शीलम यादव, म0रि0आ0 बन्दना मौर्या, म0रि0आ0 रागिनी, म0रि0आ0 ररोशनी दूबे, म0रि0आ0 सुहानी कश्यप, म0रि0आ0 नीलम यादव, म0रि0आ0 जूही शुक्ला तथा परेड कमाण्डर प्रथम म0रि0आ0 क्षमा ओझा, द्वितीय कमाण्डर म0रि0आ0 अर्पिता सिंह, तृतीय कमाण्डर म0रि0आ0 शिवांगी सिंह को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपार दर्शकों समेत एडीजे, सीजेएम श्री भूपेन्द्र प्रताप सिंह, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शिवेन्द्र मिश्र, सीडीओ श्री शिवशरणप्पा जी0एन0, एसडीएम सदर श्री दिनेश मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिष्यपाल, अपर पुलिस अधीक्षक भाटपार रानी श्री सीताराम, क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर श्री दिनेश कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी बरहज श्री अम्बिका, क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्री वरूण मिश्र एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री शंकर शरण राय, प्रतिसार निरीक्षक श्री प्रकाश चन्द्र पाण्डेय, पीआरओ पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री भूपेन्द्र सिंह, आरटीसी प्रभारी उ0नि0 श्री शिवमुनी यादव, आरटीसी मेजर श्री बृजेश राय, समस्त आइटीआइ/पीटीआइ, महिला रिकू्रट आरक्षियो के परिवारजन भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे।