Breaking News

बस्ती से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने उठायी 500 रुपये प्रतिमाह वेतन से कटौती वाले शासनादेश के खिलाफ आवाज, डीएम बस्ती को पत्र भेजकर किया विरोध

बस्ती से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने उठायी 500 रुपये प्रतिमाह वेतन से कटौती वाले शासनादेश के खिलाफ आवाज, डीएम बस्ती को पत्र भेजकर किया विरोध

बस्ती 14 दिसम्बर 2019 ।। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अर्द्ध शासकीय पत्र जारी कर के प्रदेश के समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों से प्रति माह 500 सौ रुपये वेतन से कटौती करके मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में जमा करने के आदेश की कर्मचारियों द्वारा विरोध शुरू हो गया है । इसकी शुरुआत बस्ती जनपद के राज्य कर्मचारी संयुक्त  परिषद के द्वारा की गई है ।
  जनपद अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि
आप के कार्यालय पत्र सं0406/न्याय सहायक-2 दिनांक 11 दिसम्बर, 2019 के माव्यम से समस्त जिला स्तरीय/विभागीय अधिकारी जनपद-बस्ती को सम्बोधित उक्त विषयक के सम्बन्ध में जारी आदेश का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसमें जनपद के प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी से प्रत्येक
माह रुपये 500/- मा0 मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष हेतु कटौती के लिए आदेश जारी किया गया है। उक्त आदेश से जनपद के कर्मचारियों में भारी असंतोष व्याप्त है।
विदित है कि देश एवं प्रदेश में घटित होने वाले दैवीय आपदाओं के समय जब भी कर्मचारियों से स्वैच्छिक सहयोग की अपेक्षा की गयी है, कर्मचारियों ने भरपूर सहयोग किया है।
वर्तमान में बिना किसी दैवीय आपदा के प्रति माह पीड़ित सहायता कोष के नाम पर कटौती किया जाना न्यायय संगत नहीं है।
अस्तु आपसे अनुरोध है कि मा0 मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष के नाम पर कटीती किये जाने वाले जारी आदेश दिनांक 11.12.2019 पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए उसे निरस्त करने की कृपा करें, जिससे जनपद के कर्मचारियों के असंतोष को दूर किया जा सके। अब देखना है कि इस पत्र के बाद जिलाधिकारी बस्ती क्या रुख अपनाते है । अगर समय रहते इस असंतोष को दूर नही किया गया तो विरिध का स्वर पूरे प्रदेश से उठने लगेगा ।